जयपुर नगर निगम ग्रेटर से UD टैक्स नोटिसों का विरोध, नाराज व्यापारियों ने यह दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1091796

जयपुर नगर निगम ग्रेटर से UD टैक्स नोटिसों का विरोध, नाराज व्यापारियों ने यह दी चेतावनी

मंडी कारोबारियों ने मंडी सचिव और नगर निगम ग्रेटर अधिकारियों को ज्ञापन देकर वसूली नोटिस तुरंत निरस्त करवाने की मांग की. कारोबारियों का कहना है कि तत्काल मांग नहीं मांगी गई तो आंदोलन बड़ा होगा.

कारोबारियों का कहना है कि तत्काल मांग नहीं मांगी गई तो आंदोलन बड़ा होगा.

Jaipur: नगर निगम ग्रेटर की ओर से मुहाना मंडी के फल और सब्जी कारोबारियों को भेजे गए यूडी टैक्स के नोटिसों का विरोध बढ़ता जा रहा है. आज मंडी परिसर में नाराज व्यापारियों ने जबरदस्त नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज करवाया. 

मंडी कारोबारियों ने मंडी सचिव और नगर निगम ग्रेटर अधिकारियों को ज्ञापन देकर वसूली नोटिस तुरंत निरस्त करवाने की मांग की. कारोबारियों का कहना है कि तत्काल मांग नहीं मांगी गई तो आंदोलन बड़ा होगा.

यह भी पढे़ं- नगर निगम चला रहा यूडी टैक्स का डंडा, मुहाना मंडी के कारोबारियों को भी भेजा नोटिस

 

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की ओर से मुहाना मंडी के फल सब्जी कारोबारियों को यूडी टैक्स वसूली का नोटिस दिया है. नोटिस मिलते ही जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. कारोबारियों का कहना है कि मुहाना मंडी परिसर में साफ सफाई, सुरक्षा समेत सभी कामकाज मंडी समिति के जिम्मे है. नगर निगम ग्रेटर का यूडी टैक्स मंडी परिसर में लागू नहीं होता है. किसानों की उपज को बेचने का काम मंडी परिसर में हो रहा है, इस तरह के नोटिस जारी करना नियमों के विपरीत है.

क्या कहना है मुहाना मंडी के अध्यक्ष का
जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि व्यापरियों में यूडी टैक्स नोटिसों का जबरदस्त विरोध है. 15 साल पुरानी मांगें निकालकर नोटिस भेजे जा रहे हैं. मंडी परिसर में निगम कोई सुविधा मुहैया नहं करवाता, इनकी ओर से भेजे जा रहे नोटिस नियमों के विरूद्व है. मंडी अध्यक्ष ने नगर निगम ग्रेटर के प्रशासन को भी व्यापारियों को भेजे जा रहे ऐसे नोटिस और यूडी टैक्स की वसूली रोकने की मांग उठाई है.

गौरतलब है कि अपनी आय बढ़ाने के लिए नगर निगम बकाया यूडी टैक्स की वसूली कर रहा है साथ ही सैंकड़ों की संख्या में व्यापारियों को प्रतिदिन नोटिस भेजा जा रहा है. इसके लिए निगम ने अपने सभी राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों, सहायक राजस्व निरीक्षकों और कर निर्धारकों की टीम बनाई है.

 

Trending news