सांसद जोशी ने मेवाड़ के लिये अतिमहत्वपुर्ण रेल प्रोजक्ट उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज लाईन के पुर्ण हो जाने पर केन्द्र की मोदी सरकार व रेलमंत्री जी का आभार व्यक्त किया
Trending Photos
Jaipur: चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिए रेलवे संबधी विषयों पर चर्चा की. सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र के लिये जयपुर से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ तथा जोधपुर से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ के लिये वन्देभारत ट्रेनों की मांग करते हुए बताया कि राजस्थान में उदयपुर मेवाड़ जो की पर्यटन, शिक्षा, उद्योग आदि क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है और प्रदेश की राजधानी जयपुर और जोधपुर के लिये उदयपुर व चित्तौड़गढ़ से सैकड़ों यात्रियों का आना जाना लगा रहता हैं. इस कारण से जयपुर से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ तथा जोधपुर से उदयपुर वाया चित्तौड़गढ़ के लिये वन्देभारत ट्रेनों को चलाये जाने की आवश्यकता हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
इसके साथ ही सांसद जोशी ने मेवाड़ के लिये अतिमहत्वपुर्ण रेल प्रोजक्ट उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज लाईन के पुर्ण हो जाने पर केन्द्र की मोदी सरकार व रेलमंत्री जी का आभार व्यक्त किया तथा शीघ्र ही इस मार्ग के लोकार्पण को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री के कर कमलों से करवाये जाने का आग्रह किया. इसके साथ ही इस मार्ग पर कोटा से अहमदाबाद वाया चित्तौड़गढ़ उदयपुर तथा जयपुर से वड़ौदरा वाया चित्तौड़गढ़ उदयपुर अहमदाबाद के लिये भी नयी ट्रेन चलाये जाने हेतु आग्रह किया.इस दौरान मंदसौर सांसद सूधीर गुप्ता भी उपस्थित रहे.