राजस्थान के 10 आपदा प्रभावित जिलों में पानी का संकट, 64 तहसीलों में मचा त्राहिमाम
Advertisement

राजस्थान के 10 आपदा प्रभावित जिलों में पानी का संकट, 64 तहसीलों में मचा त्राहिमाम

आपदा प्रबंधन विभाग ने चिंता जाहिर करते हुए इन 10 जिलों को खराबा घोषित कर दिया. ऐसे में इन जिलों में दूरदराज के लोगों को कई किलोमीटर दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है.

राजस्थान के 10 आपदा प्रभावित जिलों में पानी का संकट, 64 तहसीलों में मचा त्राहिमाम

Jaipur: वैसे तो राजस्थान के अधिकतर जिलों में जल संकट का खतरा मंडरा रहा है लेकिन प्रदेश के 10 जिले ऐसे हैं, जिन्हें आपदा प्रभावित जिले घोषित किया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने चिंता जाहिर करते हुए इन 10 जिलों को खराबा घोषित कर दिया. ऐसे में इन जिलों में दूरदराज के लोगों को कई किलोमीटर दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है.

यह भी पढ़ें- Gold-Silver Rates Today: सोना कीमतें 54 हजार रुपये के पार, चांदी भी हुई 70 हजारी

 

चूरु, बाड़मेर, बीकानेर, जालोर, जैसलमेर, पाली, सिरोही, जोधपुर, नागौर और डूंगरपुर को आपदा प्रबंधन विभाग ने आपदा प्रभावित जिले घोषित कर दिया है. इन 10 जिलों के 64 तहसीलों में पानी के लिए त्राहिमाम मचा है क्योंकि भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जल स्रोत सूख चुके है. इसलिए अब जलदाय विभाग को जल परिवहन के माध्यम से लोगों की प्यास बुझाई जा रही है लेकिन मरूधरा के आज भी ऐसे क्षेत्र है,जहां पीने के पानी के लिए संघर्ष करता पड़ता है. पिछले साल गर्मियों में शहरी क्षेत्र में 56 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में 6540 गांव, ढाणियों में जल परिवहन के माध्यम से पानी पहुंचाया गया.

वर्तमान में पेयजल परिवहन की स्थिति
ग्रामीण क्षेत्र-

ग्रामीण क्षेत्रों में जैसलमेर, पाली, सिरोही, उदयपुर और राजसमन्द के 190 गांव-ढाणियों में पेयजल परिवहन के माध्यम से पानी पिलाया जा रहा है, जिन्हें आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा. इनमें से 3 जिलों जैसलमेर, पाली और सिरोही में सहायता मद से जल परिवहन कराया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. पीएचईडी के चीफ इंजीनियर ग्रामीण आरके मीणा का कहना है कि बढती गर्मी को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या के लिए ट्यूबवेल, हैडपंप लगवाएं जा रहे हैं. जल परिवहन के माध्यम से भी लोगों की प्यास बुझाई जा रही है.

15 शहरों में जल परिवहन से सप्लाई
शहरी क्षेत्र में प्रदेश के 15 शहरों जिसमें अजमेर, राजगढ़, तिजारा, सिवाना, बांदीकुई, बसवा, दौसा, अनूपगढ, बगरू, आमेट, देवगढ़, सिरोही, उनियारा, विराटनगर, जयपुर शहर में जल परिवहन के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. चीफ इंजीनियर शहरी सीएम चौहान का कहना है कि आवश्यकतानुसार जल परिवहन के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जाएगी.

 

Trending news