राजस्थान में झमाझम बरस रहे हैं 'बदरा', जानें अगले 48 घंटों में कहां-कहां के लिए अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1259922

राजस्थान में झमाझम बरस रहे हैं 'बदरा', जानें अगले 48 घंटों में कहां-कहां के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों तक कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां सहित आसपास के हिस्सों में जहां मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है तो वहीं इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

राजस्थान में झमाझम बरस रहे हैं 'बदरा', जानें अगले 48 घंटों में कहां-कहां के लिए अलर्ट जारी

Jaipur: प्रदेश में इस साल मानसून जमकर मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है. बीते 3 दिनों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश लोगों को राहत देते हुए नजर आई. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों मे मानसून के झमाझम बारिश दर्ज की गई.

इस दौरान 52.8 MM बारिश श्री गंगानगर में दर्ज की गई. फ्लड सेल से अनुसार इस मानसून सीजन में इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं. इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 47.68 एमएम बारिश दर्ज दर्ज की जा चुकी है. 1 जून से अब तक राजस्थान में 194.07 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है तो वहीं अब तक औसत बारिश 146.39 एमएम का रहता है. फ्लड सेल के अनुसार प्रदेश में हर साल मानसून का औसत 542.75 एमएम है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, आज इन 6 जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी

प्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी

  • बीते 24 घंटों में करीब दो दर्जन जिलों में जमकर बरसे बादल
  • श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 52.8 एमएम बारिश दर्ज
  • हनुमानगढ़ 40 एमएम, जोधपुर 33.4 एमएम, धौलपुर 29 एमएम
  • जैसलमेर 23.1 एमएम, भीलवाड़ा 19 एमएम, जयपुर 16.8 एमएम
  • पिलानी 14.4 एमएम, सीकर 15 एमएम बारिश दर्ज
  • एक दर्जन जिलों में 3एमएम से 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज

मानसून की बारिश के चलते अब लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिलने लगी है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां दिन का तापमान 36 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया,,तो वहीं 36.5 डिग्री के साथ पिलानी में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया,,वहीं 27.4 डिग्री के साथ बीती रात हनुमानगढ़ में सबसे गर्म रात दर्ज की गई.

मानसून की बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत

  • बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज
  • बीते दिन करीब सभी जिलों में 36 डिग्री के नीचे पारा दर्ज
  • तो वहीं रात का तापमान भी करीब 26 डिग्री के नीचे दर्ज
  • बीते दिन 36.5 डिग्री के साथ पिलानी में रहा सबसे गर्म दिन
  • तो वहीं 27.4 डिग्री के साथ हनुमानगढ़ में रही सबसे गर्म रात

48 घंटों के अंदर हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों तक कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस दौरान जयपुर, अजमेर, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां सहित आसपास के हिस्सों में जहां मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है तो वहीं इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

यह भी पढे़ं- घर में होने लगेगी छप्पर फाड़कर धन की बरसात, इस तरह से करें पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news