Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने खतरे की घंटी बजाई है. तूफानी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. इसलिए घर से निकलने में थोड़ा सावधानी बर्तें. क्योंकि यदि तेज हवाओं के बीच में आप निकलेंगे तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 25 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. तूफानी बारिश के साथ तेज हवाएं चेलने की संभावना है. इसलिए अलर्ट रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसकी वजह है 90 किमी से अधिक रफ्तार से आने वाली तूफानी हवाएं और बरसात से बचाव करें.ऐसे में मौसम विभाग ने बचाव का सुझाव दिया है.
घर हवा और बारिश के बीच घर से निकलने में परहेज करें.आपको बता दें कि 25 मई को 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चला व बिजली गिरी. बिगड़े मौसम ने 6 बच्चों सहित 17 लोगों की जान ले ली.वहीं दिवार गिरने व आकाशीय बिजली के कारण टोंक में 12, बीकानेर में 2 और जयपुर, धौलपुर व दौसा में एक-एक मौत हो गई थी. साथ इस बीच करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 28 और 29 मई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना रहेगा.जिससे नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई तक सक्रीय रहेगा.
ताऊ-ते तूफान से भी घातक
25 मई को राजस्थान में 96 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाओं ने तबाही मचाई थी, जबकि 2021 में जब ताऊ-ते तूफान राजस्थान आया था, उस समय हवाओं की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा था. रविवार और सोमवार को 90 किमी की रफ्तार से अधिक तूफानी हवाओं और बारिश की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान कई स्थानों पर बिजली गिर सकती है.
30 मई को जयपुर, उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में 50 से 70 Kmph स्पीड से अंधड़ आएंगे. बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है.सिस्टम में आए बदलाव के कारण हवाओं की रफ्तार बढ़ जाएगी.कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.बिजली गिरने का भी डर है.