Rajasthan Weather Update: राजस्थान में वेदर को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट (Latest Update of Weather Rajasthan) जारी कर दिया है. जानिए मौसम विभाग के मुताबिक आज (9 अक्टूबर 2024, बुधवार) को राजस्थान में कहां-कहां पर बारिश हो सकती है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update 09 October: राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश की दौर लगभग समाप्त हो गया है. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. इसी के राजस्थान कुछ जगहों पर सुबह-सुबह अब लोगों को ठिठुरन का का एहसास होने लगा है.
राजस्थान मौसम लेटेस्ट अपडेट (Rajasthan Weather Update)
राजस्थान मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राज्य में मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है. इसके परिणामस्वरूप, 3 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मान तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. लोगों को अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन के लिए तैयार रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है.
राजस्थान में आज का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण यह बदलाव हो रहा है. अगले कुछ दिनों में कुछ जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राजस्थान के तीन जिलों - हनुमानगढ़, बीकानेर और गंगानगर में बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. आज बुधवार के दिन इन तीन जिलों के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के मौसम में फिर से बदलाव आ रहा है. इसकी वजह से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. साथ ही, पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले कुछ दिनों में मौसम में यह बदलाव जारी रह सकता है, जिससे तापमान में भी कमी आ सकती है.
10 अक्टूबर तक राजस्थान में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. IMD Jaipur की माने तो राजस्थान में 10 और 11 अक्टूबर को कहीं भी बारिश होने की संभावना कम है.
मौसम विभाग की बारिश को लेकर किया अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश की वजह से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है. साथ ही नदी और नालों में भी पानी की आवक बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने अपील की है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. जल भराव इलाकों से दूर रहें. वाहन चालक सावधानी से वाहन चलाएं. साथ ही पेड़ों के नीचे जाने से बचें. मौसम विभाग का कहना है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें या मौसम के सामान्य होने का इंतजार करें.