Rajasthan के दर्जन भर जिलों में तापमान 40 के पार, कल से मानसून सक्रिय होने के संकेत
Advertisement

Rajasthan के दर्जन भर जिलों में तापमान 40 के पार, कल से मानसून सक्रिय होने के संकेत

राजस्थान को आने वाले 48 घंटे लोगों को दे सकते भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. 9 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: जून में मानसून (Monsoon) की दस्तक के बाद भी जुलाई में भी मरुधरा को गर्मी से झुलसना पड़ रहा है. मानसून सक्रिय नहीं होने से लगातार गर्मी के तीखे तेवर से राजस्थान (Rajasthan) परेशान है. तापमान में लगातार बढोतरी और उमस से जयपुर समेत कई जिले बेहाल हो चुके हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि मौसम विभाग (Weather Department) ने कल से मानसून सक्रिय होने के संकेत दिए हैं.

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: Rajasthan में मौसम ने ली सुहावनी करवट, 48 घंटों बाद झमाझम बरसेंगे बादल

राजस्थान में कमजोर मानसून से अन्नदाताओं के चेहरे की चिंताए बढ़ने लगी हैं. जुलाई के महीने में भीषण गर्मी रोजाना नए रिकॉर्ड तोड़ रही है, गर्मी से परेशानी से अब लोगां को उमस से सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में पिछले 10 साल में छठी बार सबसे गर्म दिन के रूप में दर्ज किया गया है. ऐसे में अब इंतजार है कि कब बदरा बरसेंगे और कब मरूधरा को राहत मिल पाएगी? प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. रात के तापमान में 1 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan में मौसम ने बदली करवट, इन जिलों में बारिश के बाद हुआ सुहावना

जिलों का तापमान जानें
अजमेर 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा 26 डिग्री, वनस्थली 28 डिग्री, अलवर 28.2 डिग्री, जयपुर 28.8 डिग्री, पिलानी 30.1 डिग्री, सीकर 27.2 डिग्री, कोटा 29.5 डिग्री, सवाईमाधोपुर 30 डिग्री, बूंदी 28.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 26.2 डिग्री, डबोक 26 डिग्री, बाड़मेर 28.1 डिग्री, जैसलमेर 26.9 डिग्री, जोधपुर 29.9 डिग्री, फलौदी 29.8 डिग्री, बीकानेर 30.7 डिग्री, चूरू 30.5 डिग्री, गंगानगर 32.2 डिग्री, धौलपुर 29 डिग्री, नागौर 30.3 डिग्री, पाली 31.5 डिग्री, टोंक 29.4 डिग्री, बूंदी 28.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.

कल से मानूसन सक्रिय होने के संकेत
राजस्थान को आने वाले 48 घंटे लोगों को दे सकते भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. 9 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. 10 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में मानसून की बारिश की संभावनाए हैं. 

10-13 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं वज्रपात की संभावना है. वहीं 10-11-12 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर संभाग के में 12 से 13 जुलाई तक मानसून पहुंचनी की उम्मीद है. 11 से 15 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 5 डिग्री की गिरावट की आएगी.

 

Trending news