गणेश डोगरा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया. घोघरा ने कहा केंद्र सरकार हमारी जासूसी करवा रही है और राज्यपाल उनके दलाल के रूप में यहां बैठे हैं.
Trending Photos
Jaipur: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy Case) में आज धरना प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government) के विधायक और यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के अध्यक्ष गणेश घोघरा (Ganesh Ghogra) भाषण बाजी के दौरान अनैतिक भाषा की मर्यादाओं की सभी सीमा पार कर गए.
यह भी पढ़ें- Video: पेगासस जासूसी पर Congress का महासंग्राम, PCC चीफ बोले- उच्च स्तरीय जांच हो
गणेश डोगरा ने राज्यपाल, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग किया. घोघरा ने कहा केंद्र सरकार हमारी जासूसी करवा रही है और राज्यपाल उनके दलाल के रूप में यहां बैठे हैं. गणेश घोघरा यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को रंगा बिल्ला बताते हुए कहा कि इन दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर जूतों से पिटाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Pegasus Software जासूसी पर केंद्र सरकार पर हमलावर हुए Pilot, बोले- SC करवाए जांच
गणेश घोघरा जब मंच से भाषण दे रहे थे, उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सरकार के मंत्री वरिष्ठ नेता विधायक मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उन्हें टोका नहीं बल्कि उनके भाषण पर नेता कार्यकर्ता ताली बजाते हुए नजर आए.
गौरतलब है कि गणेश घोघरा कांग्रेस से विधायक और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष होने के बावजूद राजस्थान (Rajasthan) में अलग आदिवासी स्टेट की मांग कर चुके हैं. कांग्रेस में पिछले साल सियासी घमासान के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाकर के पायलट कैंप में चले जाने के चलते विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस की कमान दी गई थी.
बता दें कि राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस (Congress) ने पेगासेस जासूसी मामले को लेकर राजभवन का घेराव किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के नेतृत्व में सिविल लाइन फाटक पर कांग्रेस की सभा हुई.