जयपुर के मालपुरा इलाके में युवक का अपहरण करने और चाकू से वार कर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर महापुरा निवासी बाबूलाल चौधरी ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के मालपुरा इलाके में युवक का अपहरण करने और चाकू से वार कर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर महापुरा निवासी बाबूलाल चौधरी ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बताया कि 8 जून को परिवादी अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए चिमनपुरा रिंग रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर गया था, जहां पर उसे उसका एक जानकार सुरेश चौधरी मिल गया. सुरेश ने परिवादी को गांव की तरफ जाने की बात कहते हुए उसे गांव छोड़ने के लिए कहा, जिस पर परिवादी सुरेश के साथ जाने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद सुरेश अपनी गाड़ी में परिवादी को बैठा कर वहां से रवाना हो गया और गाड़ी में पहले से तीन लोग बैठे हुए थे.
चिमनपुरा से रवाना होने के कुछ देर बाद ही सुरेश चौधरी गाड़ी को सांगानेर की तरफ बावड़ी का बास के पास ले आया और एक सुनसान जगह गाड़ी रोक दी. इसके बाद पुलिस ने परिवादी के गले पर चाकू लगा दिया और कुछ भी हरकत करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस बीच परिवादी ने जब भागने का प्रयास किया तो सुरेश ने उस पर चाकू से वार किया और गाड़ी में मौजूद तीन अन्य लोगों ने भी परिवादी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
आरोपियों द्वारा की गई मारपीट के चलते परिवादी बेहोश हो गया और उसे मरा हुआ समझकर आरोपी चलती गाड़ी में से उसे सुनसान जगह फेंक और 15 हजार रुपए नकद और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. इसके बाद परिवादी काफी देर तक सड़क किनारे बेहोश पड़ा रहा और वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच परिवादी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर परिवादी का इलाज चला. इलाज करवाने के बाद परिवादी ने सोमवार देर शाम थाने पहुंच सुरेश चौधरी, रमेश चौधरी, जीतू और हंसराज के खिलाफ अपहरण कर जानलेवा हमला करने व लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढे़ं- पिता के नाम बेटी का एक ऐसा ख़त, जिसे पढ़कर किसी भी बाप की आंखों में आंसू आ जाएं
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.