पोकरण: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पोकरण दौरे पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232505

पोकरण: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद पोकरण दौरे पर

 कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर के पोकरण ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी. मंत्री ने लाठी, महेशों की ढ़ाणी सहित अन्य गांवों का दौराकर जनसुनवाई की, मंत्री के ओढ़ाणियां पहुंचने पर सरपंच गजेन्द्र रतनू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

सालेह मोहम्मद पोकरण दौरे पर

Jaisalmer: कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर के पोकरण ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी. मंत्री ने लाठी, महेशों की ढ़ाणी सहित अन्य गांवों का दौराकर जनसुनवाई की, मंत्री के ओढ़ाणियां पहुंचने पर सरपंच गजेन्द्र रतनू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने पोकरण तहसील परिसर में भामाशाहों द्वारा निर्मित आधुनिक सभागार का लोकार्पण कर कई बड़ी सौंगात दी,पोकरण तहसील परिसर में लम्बे समय से वीसी रूम व बैठक रूम तैयार नहीं होने से दूसरे विभागों के सभागार में जाकर बैठक या वीसी में भाग लेना पड़ता था, लेकिन अब आधुनिक सभागार तैयार हो जाने से राहत मिलेंगी.

 मंत्री के तहसील परिसर पहुंचने पर एसडीएम राजेश बिश्नोई, तहसीलदार बंटी राजपूत, सीओ मोटाराम गोदारा, बीडीओ गौतम चौधरी के नेतृत्व में साफा व मालाएं पहनाकर और शॉल, गुस्ता भेंट करके भव्य स्वागत किया गया. मंत्री ने सभागार का अवलोकन करके आधुनिक सभागार की सराहना की. मंत्री ने सरकारी योजनाओं का आम लोगों को अधिकाधिक लाभ दिलाने की प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की.

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news