दलित लड़की के सिर से उठा पिता का साया तो जैसलमेर के इस बिजनेसमैन ने निभाया फर्ज, उठाया शादी का पूरा खर्च
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1691172

दलित लड़की के सिर से उठा पिता का साया तो जैसलमेर के इस बिजनेसमैन ने निभाया फर्ज, उठाया शादी का पूरा खर्च

जैसलमेर के पवन कुमार सिंह भाटी सिंहड़ार ने आज मुलसागर गांव के एक बिन पिता की दलित भील समाज की बेटी की शादी का खर्च उठाकर एक की मिसाल कायम की है.

दलित लड़की के सिर से उठा पिता का साया तो जैसलमेर के इस बिजनेसमैन ने निभाया फर्ज, उठाया शादी का पूरा खर्च

Jaisalmer News : जैसलमेर के पवन कुमार सिंह भाटी सिंहड़ार ने आज मुलसागर गांव के एक बिन पिता की दलित भील समाज की बेटी की शादी का खर्च उठाकर एक की मिसाल कायम की है. जैसलमेर के सिंहदार गांव के युवा उद्यमी और समाजसेवी पवन कुमार सिंह भाटी को उनके भाई ने जब बताया कि एक दलित भील समाज कि बीन पिता की बेटी की शादी है और उसकी विधवा मां उसकी शादी करवाने में सक्षम नहीं है. इस बात पर पवन कुमार सिंह भाटी उस बेटी के घर जाकर कन्यादान कर और शादी का खर्च उठाकर समाज में मिसाल पेश की.

पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया कि उनको जानकारी में आया कि जैसलमेर के मुलसागर गांव मे एक दलित समाज की निशा नामक कन्या के पिता आत्मा राम कि 2 साल पहले देहांत हो गई. निशा के घर पर 2 बहने और 2 भाई और हैं. उसकी विधवा मां मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रही है. निशा की शादी का समय आ जाने पर घर में शादी के लिए कोई जमापूंजी नहीं थी. इस दौरान उन्होने बच्ची के कन्यादान करने और उसकी शादी का खर्च उठाने का पुण्य काम करने का निर्णय लिया. आज निशा की बारात आई और उसका स्वागत पवन कुमार सिंह भाटी ने किया. वर-वधू दोनों को उन्होने खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया. निशा के परिवार वाले और नाते रिशतेदारों ने युवा उद्यमी पवन कुमार सिंह का दिल से धन्यवाद देते हुए उनको खूब सारा आशीर्वाद दिया.

पवन कुमार सिंह भाटी ने बताया का कि वे किसी भी तरह की ऊँचनीच और जातिगत भेदभाव का विरोध करते आए हैं. ऐसे में जब उनको इस बच्ची की शादी की जानकारी मिली तब उन्होने खुद आगे आकर बच्ची की शादी का खर्च उठाया और बच्ची को घरेलू सामान आदि दिलाकर उसका कन्यादान भी किया. उन्होने बताया कि इस तरह के सामाजिक सरोकार के काम वे करते आए हैं और जैसलमेर में अगर और भी किसी जरूरत मंद को उनकी जरूरत रहेगी तो वे हमेशा तैयार रहेंगे.

Trending news