जैसलमेर न्यूज: मोहनगढ़ में शांति व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम,पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1929153

जैसलमेर न्यूज: मोहनगढ़ में शांति व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम,पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Jaisalmer News: आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए मोहनगढ़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आचार संहित का पालन करने का संदेश लेकर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने कस्बे की सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला.

 

जैसलमेर न्यूज: मोहनगढ़ में शांति व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम,पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस वृत्ताधिकारी अली मोहम्मद ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए तथा त्योहारी सीजन को देखते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.

आचार संहिता का पालन करने का दिया संदेश

फ्लैग मार्च निकालकर कस्बे के साथ साथ व्यापारियों को भी आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया है. इसके साथ ही आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई है.

बता दें कि यह फ्लैग मार्च पुलिस थाना से रवाना हुआ जो मुख्य बाजार कस्बे में कई जगह होते हुए होते हुए वापस पुलिस थाना पहुंचा. इस अवसर पर पुलिस वृत्ताधिकारी अली मोहम्मद के साथ थानाधिकारी सुमेर सिंह सहित पुलिसकर्मी तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित थे.

Reporter- Shankar Dan

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के झुंझुनू दौरे से पहले अशोक गहलोत के एक ट्वीट ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या होने वाली है बड़ी घोषणा

 

Trending news