Jaisalmer News:राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 30 जून 2024 रविवार को पोलियो जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया द्वारा गडीसर चोराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.
Trending Photos
Jaisalmer News:राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 30 जून 2024 रविवार के वातावरण निर्माण और व्यापक जनजागरूकता के उद्देष्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला व बाल विकास विभाग के सहयोग से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
आयोजित रैली में आशा सहयोगिनीयों , प्रशिक्षणार्थी एएनएम , प्रशिक्षणार्थी नर्सिंग कर्मी, आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेष दिया गया.
पोलियो जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया द्वारा गडीसर चोराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.जागरूकता रैली गड़ीसर चोराहे से रवाना होकर आसनी पथ, गोपा चोक, गांधी चोक होती हुई हनुमान चोराहा पहुंची.
रैली में शामिल संभागीयो ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों दो बूंद पोलियो की दवा पिलाओ , बच्चों कों विकलांगता से बचाओ , जब चलेगा पल्स पोलियो अभियान मिटेगा पोलियो का नामों निषान, पोलियो की दवा देंगे कब ?
जन्म से लेकर पांच वर्ष तक, चल पडी है पोलियो लहर गांव-गांव और शहर - शहर, उठो पोलियो बूथ चलो दो बूंद जिंदगी की पिलाओ आदि नारों से पोलियो संबंधी जागरूकता का संदेश दिया.पोलियो रैली को हनुमान चोराहे पर जिला प्रजनन एवम् शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम व डीपीसी उमेश आचार्य ने संबोधित किया.
उन्होंने पोलियों बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में सहयोग देने की बात कही.उन्होने बताया कि यदि किसी कारणवश कोई बच्चा बूथ पर खुराक पीने से वंचित रह जाता है, तो अभियान के दूसरे व तीसरे दिन भ्रमणषील दलो द्वारा घर घर जाकर बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी.
यह भी पढ़ें:जैसलमेर में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर,किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी