दलदल में फंसी एक दर्जन से अधिक गाय, गोभक्तों ने निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213316

दलदल में फंसी एक दर्जन से अधिक गाय, गोभक्तों ने निकाला बाहर

जैसलमेर के लाठी इलाके के खेतोलाई गांव के पास स्थित पुरानी नाडी के दलदल में आए दिन पशु धंसने से काल का ग्रास हो रहे है. गौरतलब है कि पुरानी नाडी में कम पानी के कारण दलदल हो गया है. ऐसे में आए दिन पशु इसमें धंस रहे है. खेतोलाई गांव के पास पुरानी नाडी में पानी पीने के लिए गई एक दर्जन से अधिक गाय दलदल में फंस गई. 

एक दर्जन से अधिक गाय दलदल में फंसी

Pokaran: जैसलमेर के लाठी इलाके के खेतोलाई गांव के पास स्थित पुरानी नाडी के दलदल में आए दिन पशु धंसने से काल का ग्रास हो रहे है. गौरतलब है कि पुरानी नाडी में कम पानी के कारण दलदल हो गया है. ऐसे में आए दिन पशु इसमें धंस रहे है. खेतोलाई गांव के पास पुरानी नाडी में पानी पीने के लिए गई एक दर्जन से अधिक गाय दलदल में फंस गई. 

गायों के रात भर पानी के अंदर रहने से जकड़ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलने पर कामधेनु सेना के खेतोलाई ग्राम प्रभारी निंबाराम बिश्नोई, अंकित बिश्नोई, अभिषेक विश्नोई, कृष्ण बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में गौरक्षक मौके पर पहुंचे. गौरक्षकों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों से बांधकर दलदल में फंसी हुई गायों को बाहर निकाला और पशुचिकित्सक को बुलाकर घायल गायों का प्राथमिक उपचार करवाया. सूचना मिलने के बाद भादरिया गौशाला के कार्मिक मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल गायों को अपने कब्जे में लेने के बाद भादरिया गौशाला में ले जाकर भर्ती किया. जहां पर घायल गाय की देखरेख और उपचार किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : जयपाल पूनिया हत्याकांड: हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, सामने आई हत्या की वजह

आए दिन दलदल में फंस रहे है पशु 

गौरतलब है कि खेतोलाई, चाचा और आसपास इलाके के तालाबो में पानी कि मात्रा बिलकुल कम हो गई है.खेतोलाई, चाचा पशु, बाहुल्य इलाका है और पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भी कई बेसहारा पशु घूमते रहते है. ये पशु सिलोतरा नाडी में ही पानी पीने के लिए आते है, जो कम पानी होने के कारण दलदली हो चुकी है. यहां पूर्व में भी कई पशुओं की मौत दलदल में फंसने के कारण हो चुकी है और कई पशुओं को ग्रामीणों की ओर से बाहर भी निकाला गया है. 

 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news