PTET Exam 2023: पीटीईटी के एग्जाम राजस्थान में रविवार को, जैसलमेर में बनाए गए 16 सेंटर्स, जानें क्या है गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1704108

PTET Exam 2023: पीटीईटी के एग्जाम राजस्थान में रविवार को, जैसलमेर में बनाए गए 16 सेंटर्स, जानें क्या है गाइडलाइन

PTET Exam 2023: राजस्थान समेत जैसलमेर में टीटीईटी के एग्जाम रविवार यानी 21 मई को होंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि जैसलमेर में इसके लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें करीब चार हजार से अधिक कैंडिडे्स एग्जाम देंगे.

 

PTET Exam 2023: पीटीईटी के एग्जाम राजस्थान में रविवार को, जैसलमेर में बनाए गए 16 सेंटर्स, जानें क्या है गाइडलाइन

PTET Exam 2023:  राजस्थान समेत जैसलमेर में लंबे समय से पीटीईटी की परीक्षा की पढ़ाई कर रहे अभ्यार्थियों के लिए 21 मई को अपना भाग्य आजमाने का सुनहरा मौका है. जैसलमेर सहित प्रदेश के कई केंद्रों पर रविवार को पीटीईटी का एग्जाम होना है.

इसको लिए जैसलमेर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. जैसलमेर में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे चार हजार पांच सौ परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. प्रदेश में लगातार सामने आ रहे नकल के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली है. 

जिले में 16 केंद्र बनाएं गए 
जैसलमेर के समन्वयक डॉक्टर श्याम सुंदर मीणा ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा हेतु जिले में 16 केंद्र बनाएं गए हैं. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं.

सुबह 10 बजे तक प्रवेश लेना अनिवार्य है
परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसके लिए अभ्यार्थियों को सुबह 10 तक प्रवेश लेना अनिवार्य है. परीक्षा में अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उन्हें सूचित किया जाता है कि वो अपने साथ एडमिट कार्ड,सरकारी पहचान पत्र, पेयजल हेतु पारदर्शी पानी की बोतल जरूर लाएं. इसके अलावा सभी अभ्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- Jaipur: काम आई दुआ,जोबनेर में अक्षित ने जीती जिंदगी से जंग, ऑपरेशन हुआ सक्सेस फुल

 

 

Trending news