Jalore के आहोर में बिपरजॉय चक्रवात का कहर, क्षेत्र में बने बाढ़ के हालात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1749040

Jalore के आहोर में बिपरजॉय चक्रवात का कहर, क्षेत्र में बने बाढ़ के हालात

राजस्थान में जालोर जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र में बिपरजॉय चक्रवातीय तूफान के बाद बारिश होने के कारण क्षेत्र में बाढ़ के हालात हो गए हैं. विधानसभा क्षेत्र आहोर के कई गांव टापू बन गए हैं, उनका सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है. 

Jalore के आहोर में बिपरजॉय चक्रवात का कहर, क्षेत्र में बने बाढ़ के हालात

Ahore, Jalore News: जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र में बिपरजॉय चक्रवातीय तूफान के बाद बारिश होने के कारण क्षेत्र में बाढ़ के हालात हो गए हैं. विधानसभा क्षेत्र आहोर के कई गांव टापू बन गए हैं, उनका सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है. 

बारिश के कारण क्षेत्र के भंवरानी, चांदराई, हरजी, रायथल सहित कई गांवों के व्यापारियों, किसानों और आम जनता को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के कारण कई गांवों में दुकानों में पानी घुसने के कारण उनका सामान पूरी तरह से खराब हो गया है. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में रोज इस तरह से करें प्याज का सेवन, बीमारी और डॉक्टर, दोनों से रहेंगे दूर

 

गावों में अभी भी बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है, क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश के कारण किसानों का भी काफी नुकसान हुआ है, क्षेत्र के कई किसानों ने खेतों में कपास और अन्य फसल बोई थी लेकिन अधिक वर्षा के कारण उनकी यह फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इस चक्रवातीय तूफान से ग्रामीण एवं कच्ची बस्ती में निवासरत लोग भी प्रभावित हुए हैं. कई लोगों के घर गिर गए हैं.

गरीब जनता को काफी नुकसान हुआ 
क्षेत्र के सासंद देवजी पटेल, आहोर विधायक छगसिंह राजपुरोहित वह पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों के हाल चाल जाने वह नुकसान के बारे में जानकारी ली समस्याओं को लेकर अधिकारियों से सहायता करने के निर्देश दिए. रास्ते बंद होने पर सासंद ने JCB से गावं का दौरा किया, भारी बारिश से गरीब जनता को काफी नुकसान हुआ है. 

सीएम गहलोत को लिखा गया पत्र
इस विषय को लेकर विधायक छगनसिंह राजपूरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र के माध्यम से अवगत करवाकर कहा कि विधानसभा क्षेत्र आहोर में आम जनता, व्यापारियों व किसानों को हुए नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे करवाकर आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता दिलाकर राहत प्रदान करावे.

 

Trending news