जालोर: नगर परिषद से पंचायत समिति तक निकाली गई साइकिल रैली, मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1434199

जालोर: नगर परिषद से पंचायत समिति तक निकाली गई साइकिल रैली, मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

Jalore news: जालोर में मतदाता जागरूकता के लिए नगर परिषद से पंचायत समिति तक साइकिल रैली निकाली गई.

 

जालोर: नगर परिषद से पंचायत समिति तक निकाली गई साइकिल रैली, मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश

Jalore news: जालोर में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली नगर परिषद से पंचायत समिति जालोर तक आयोजित हुई, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने विद्यार्थियों के साथ साइकिल चलाकर रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया है.

रैली को जिला रसद अधिकारी पूनम चौधरी और प्रशिक्षु आर.ए.एस. रवि गोयल ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. रैली में अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों और व्यापार मंडल के सदस्यों ने साइकिल चलाकर शिरकत की है. रैली नगर परिषद से रवाना होकर अस्पताल चौराहा-हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए पंचायत समिति पर समापन हुई.

रैली के पश्चात् पंचायत समिति सभागार में विद्यार्थियों और नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर, 2022 तक मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अक्टूबर, 2005 से पूर्व जन्म तिथि वाले युवा अपना नाम संबंधित मतदाता क्षेत्र की सूची में दर्ज करवा सकते है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि जिलेभर में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष की अर्हता रखने वाले युवा प्रारूप-6 में आवेदन के साथ जन्म तिथि प्रमाण पत्र और स्थाई निवास संबंधी दस्तावेज लगाकर बीएलओ के पास जमा करवाकर नाम जुड़वा सकते है.

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने स्वीप कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए एनवीएसपी पोर्टल और वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी दी. जालोर शहर के पर्यवेक्षक व्याख्याता चम्पालाल खत्री ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में रिपीट करनी है कांग्रेस की सरकार तो सचिन पायलट को बनाओं मुख्यमंत्री - राजेंद्र गुढ़ा

इस अवसर पर विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, तहसीलदार पारसमल राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कस्तुराराम बामणिया, सीबीईओ आनंद सिंह राठौड़, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य जबरसिंह देवड़ा, वचनाराम राठौड, व्यापार मण्डल के शंकरसिंह बगेडिया और प्रवीण खण्डेलवाल सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, बीएलओ, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे.

Reporter: Dungar Singh

खबरें और भी हैं...

IAS टीना डाबी ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, ब्लू सूट में दिखी बेहद क्यूट

जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास

दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल

Trending news