जालोर: हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए किया धरना प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1867786

जालोर: हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए किया धरना प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

सांचोर के बावरला गांव में रिश्तेदारों के यहां पगड़ी रस्म में गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में 70 दिन बित जाने के बावजूद भी पुलिस हथियारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही.

जालोर: हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए किया धरना प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

जालोर, सांचोर न्यूज: सांचोर के बावरला गांव में रिश्तेदारों के यहां पगड़ी रस्म में गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में 70 दिन बित जाने के बावजूद भी पुलिस हथियारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही. जिसको लेकर सांचोर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर सांचोर और पुलिस अधीक्षक सांचोर को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन में बताया गया कि सिवाड़ा निवासी भीखाराम 2 जुलाई को बावरला गांव में अपने रिश्तेदार के पगड़ी रस्म में गया था. जहां भाखराम पंवार व उनके पुत्र प्रवीण पंवार ने भरी सभा में भीखाराम को खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के 70 दिन भी जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली है. मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं.

खुलेआम भरी सभा में गोली मार कर हत्या कर देने वाले आरोपी आखिर पुलिस की गिरफ्त में क्यों नहीं आए. आरोपीयों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम क्यों है. जिसको लेकर आक्रोश भी देखा गया. मामले में लोगों ने तीन दिन का अल्टीमेटिम देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. लोगों ने 3 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने 7 दिन का समय मांगते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

पुलिस पर दबाव का भी लगया आरोप

धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के इस 70 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन हत्यारे मुख्य आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है. बदमाश प्रवृत्ति के लोग खुलेआम क्राइम कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. आखिरकार पुलिस अपना नैतिक कर्तव्य भूलकर किसके दबाव में आकर कमजोर साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें-

बस एक नींबू से जीवनभर हाथ में टिकेगा पैसा, जानिए कैसे

जानिए,भगवान शिव के सपने में आने का मतलब क्या है?

क्या गदर-2 और OMG-2 के बाद फिर से होगा बॉलीवुड में क्लैश? इन बड़ी मूवीज में टक्कर

KBC में पूछे गए करोड़पति बनने के लिए ये सवाल, क्या आपको पता हैं जवाब?

Trending news