Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया, जिसके बाद से प्रदेश में हंगामा बरपा है. जब से राज्य में कई जिलों को खत्म करने का फैसला किया गया है, तब से कई जगह आक्रोश है. सरकार ने जिन नए जिलों को खत्म किया है, वहां के निवासियों ने इस फैसले का अपनी-अपनी तरह से जमकर विरोध किया है.
सोमवार यानी आज भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन होने वाला है. नीमकाथाना से जिले का दर्जा छिनने के बाद से नीमकाथाना जिला संघर्ष समिति ने ट्रेन रोकने की चेतावनी दे दी है. रविवार को राजस्थान के कई हिस्सों में इन जिलों को खत्म करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुए. अनूपगढ़ में बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर हाईवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई.
भजनलाल सरकार ने जिन 9 नए जिलों को खत्म करने का फैसला किया है, उसमें अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीमकाथाना, सांचौर, और शाहपुरा शामिल है. वहीं बांसवाड़ा, सीकर, और पाली से संभाग का दर्जा छीन लिया गया है.
वहीं सांचौर जिला समाप्त करने के विरोध में पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय के आगे महापड़ाव करेंगे. अनूपगढ़ में जिला बनाओ संघर्ष समिति ने भी प्रदर्शन किया. अनूपगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने कहा कि हम लोगों को ठगा सा महसूस हो रहा है. इतनी मेहनत के बाद जिला बनाया गया और उसके बाद उसे समाप्त कर दिया गया. लोग बहुत गुस्से में हैं.