Rajasthan News: जानिए, कब तक भांकरोटा पर बन रहे फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा. वहीं NHAI ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया है.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर जयपुर में भांकरोटा पर बन रहा फ्लाईओवर का काम अगले साल अप्रैल तक पूरा होगा. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस काम को पूरा करने के लिए अगले सप्ताह से ट्रैफिक का डायवर्जन करने का प्लान बनाया है.
इसके तहत हाईवे पर चलने वाले हैवी ट्रैफिक को सर्विस-लेन पर डायवर्ट किया जाएगा. भांकरोटा के लोकल ट्रैफिक के लिए सर्विस-लेन के कई एंट्री-एग्जिट पॉइंट को बंद किया जाएगा.
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य ने बताया,'' हम JDA से पिछले कुछ समय से ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक रास्ते बनाने की मांग कर रहे थे, ताकि सर्विस लेन पर आने वाले लोकल ट्रैफिक को रोककर उस पर हाईवे का हैवी ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके.
हाल ही में JDA से अनुमति मिलने के बाद अब हम दो-तीन दिन में हैवी ट्रैफिक को दोनों तरफ से सर्विस-लेन पर डायवर्ट करेंगे.''
ट्रैफिक जाम से मिलेगी लोगों को राहत
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि हमारा लक्ष्य इस फ्लाइओवर को अप्रैल तक पूरा करने का है. इस फ्लाइओवर का काम पूरा होने के बाद यहां ट्रैफिक जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
पहले यहां ट्रैफिक सिग्नल होने के कारण लोगों को 15 से 20 मिनट या कभी-कभी उससे भी ज्यादा देर तक जंक्शन को पार करने में समय लगता था. NHAI की एक रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है.
करीब 90 किलोमीटर लम्बाई के इस हाईवे पर 1 लाख पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) ट्रैफिक का मूवमेंट है. इस कारण इस हाईवे पर जहां भी बड़े जंक्शन (चौराहे या तिराहे या ऐसे कट जहां से ट्रैफिक क्रॉस होता है) है उन सभी जगहों पर फ्लाइओवर बनाए गए हैं पिछले 4 साल में इस हाईवे पर 9 फ्लाईओवर (हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाडोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाडासोली, बांदर सिंदरी) बनाए जा चुके हैं.