Banswara News: पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, मुख्य आरोपी सहित 7 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2580953

Banswara News: पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, मुख्य आरोपी सहित 7 गिरफ्तार

Banswara Crime News: बांसवाड़ा शहर के अगरपुरा क्षेत्र में अजय भोई द्वारा नंदा नाम की महिला पर फायरिंग की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इसी केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

Rajasthan Crime

Banswara Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के अगरपुरा क्षेत्र में 21 दिसंबर को अजय भोई द्वारा नंदा नाम की महिला पर फायरिंग कर उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय भोई ओर उसके सहयोगी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह पूरी कार्रवाई एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में हुई. एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि अगरपुरा में नंदा नाम की महिला पर अजय भोई ने फायरिंग की थी. इस पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी अजय भोई ने इससे पहले इसी घर में अपनी पूर्व पत्नी पर भी चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया थी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में छाया कोहरा, इन जिलों में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी

इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजतालाब, कोतवाली, सदर थाना पुलिस की टीम का गठन किया गया और इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का अभियान शुरू किया. राजतालाब सीआई दिलीप सिंह चारण को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय भोई रतलाम मार्ग पर स्थित जंगल में है. 

वहीं, पुलिस ने घेरा डालकर पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी अजय ने सीआई पर फायर किया. सीआई इस फायरिंग में बाल बाल बचे और पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर पर गोली मारी, जिससे वो घायल हुआ और उसे पकड़ा और चिकित्सालय भर्ती कराया.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो इसके सहयोगियों का नाम सामने आया पुलिस ने आरोपी अजय का वारदातों में साथ देने पर सोयम, भाविक,विनोद, मितराज,गोपाल और लाखनसिंह को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों ने आरोपी अजय भोई का दो हत्या और एक हाफ मर्डर में साथ दिया था. पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.  

यह भी पढ़ेंः शादी के 2 साल बाद पति की हुई मौत, ससुर ने शुरू करवाई पढ़ाई तो हासिल किया ये मुकाम

Trending news