Rajasthan Politics: पूर्व सांसद देवजी एम पटेल ने निर्दलीय विधायक पर कसा तंज,वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव में भाजपा के लूंबाराम चौधरी के विजय होने पर सांचौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Rajasthan Politics: पूर्व सांसद देवजी एम पटेल ने निर्दलीय विधायक पर कसा तंज,वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan Politics: पूर्व सांसद देवजी पटेल ने अपने विरोधियों को झूठ की मशीन का है. लोकसभा चुनाव में भाजपा के लूंबाराम चौधरी के विजय होने पर सांचौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

पार्टी में मिलकर भ्रष्टाचार 
इस वीडियो में पूर्व सांसद देवजी पटेल ने निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी पर कई तंज कसे. देवजी पटेल ने सांसद लूंबाराम चौधरी से कहा किस सांचोर में झूठ की मशीन खूब है. उनसे बचकर रहना होगा, क्योंकि वह अब वापस पार्टी में मिलकर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं.

Trending Now

झूठ की मशीन भ्रष्टाचार करते-करते अब फंस गई है. नगर पालिका ने 6 पट्टे खारिज किए हैं. उनमें से दो पट्टे उन झूठ की मशीन के हैं. नए पट्टे भी खारिज होने की संभावना है. इसे देखते हुए दोनों झगड़ भी चुके हैं.

दोनों ठेके लेने की होड़ में पड़े
 देवजी पटेल ने विधायक जीवाराम चौधरी का नाम लिए बगैर कहा की जिन्होंने पार्टी से गद्दारी की है. उनके साथ पार्टी ऐसा ही व्यवहार करेगी. देवजी ने कहा दोनों ठेके लेने की होड़ में पड़े हुए हैं.

नेता की भागीदारी की बताई 
पूर्व सांसद देवजी पटेल ने कहा कि चार पट्टे खारिज हुए है और दो झूठ की मशीनों के पट्टे खरिज होने वाले है. पटेल का यह इशारा हाड़ेचा रोड़ स्थित एक कॉलोनी के पट्टों को लेकर है .यह कॉलोनी कांग्रेस के बड़े नेता व भाजपा के एक नेता की भागीदारी की बताई जा रही है.

भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम हैं।

विधानसभा क्षेत्र सांचोर में आयोजित "मतदाता अभिनंदन समारोह" एवं सांसद श्री @lumbaram64 जी के स्वागत में सम्मिलित होकर देवतुल्य जनता-जनार्दन द्वारा राष्ट्र की अखंडता व स्मृद्धि के लिए किए गए मतदान के लिए उनका अभिनंदन कर pic.twitter.com/T3EaTSsB56

Trending news