Sanchore, Jalore: जालोर के संचोर में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, इस दौरान खेल प्रेमियों की मौजूदगी में ओम प्रकाश ढाका को अध्यक्ष चुना गया.
Trending Photos
Sanchore, Jalore: जालोर के संचोर में जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की वार्षिक साधारण बैठक आयोजित कि गई. बैठक ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जगदीश गोदारा, ओलंपिक संघ के ऑब्जर्वर मालाराम साहू व सिरोही क्रिकेट संघ के राजेन्द्र सिंह देवड़ा की मौजूदगी में हुई. जिसमें अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश ढाका को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. इस दौरान अध्यक्ष ओम प्रकाश ढाका ने बताया कि जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव द्वारा की गई. चुनाव अधिकारी प्रभुदान राव ने बताया कि जालोर जिला वेटलिफ्टिंग संघ के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नामांकन फार्म जमा करवाने के लिए शाम 5 बजे का समय था. 31 अक्टूबर को प्राप्त नामांकन फॉर्मो की जांच व 1 नवम्बर को शाम 5 बजे तक नाम वापसी का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें सभी पदों पर एक-एक फार्म ही प्राप्त हुए. जिसके बाद आज सभी पदों के नामांकन फॉर्म वैध होने के चलते सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.
इन्हें मिला पद
बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ओमप्रकाश ढाका को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए. वहीं रूपाराम जाणी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अर्जुनसिंह सिंधल, अमृत विश्नोई, जीतेन्द्र सिंह सांखला, हरिराम डारा व मिश्रीमल सुथार उपाध्यक्ष, भागीरथ गर्ग को सचिव, रघुवीर सिंह, मुनिराज सिंह, प्रवीण रामावत, शैलेश लोधी व विकास जावा को संयुक्त सचिव, ओम प्रकाश आर्य को निर्वाचित किया गया। वहीं शंकर सुथार, राहुल परमार, अरमान खान, पुरुषोत्तम परिहार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया. इस दौरान सभी ने वेटलिफ्टिंग खेल को जिले में विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से कम करते हुए खेल के बढ़ावे के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया.
बैठक में राजस्थान वेटलिफ्टिंग संघ के शैतान स्वरूप मीणा, रुडा राम विश्नोई, हरिराम सारण, लाडूराम खीचड़, पाबूराम विश्नोई, नरेश मोदी, प्रकाश सियाक, जगदीश विश्नोई, जोगाराम चौधरी, ओमप्रकाश गोदारा, अशोक खीचड़, मनोहर सुथार, विक्रम विश्नोई , धीरू भाई, शैतानाराम सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहें.
Reporter - Dungar Singh
यह भी पढ़ेंः लड़कियों के लिए किसी नर्क से कम नहीं राजस्थान के ये 3 गांव, मासूमों तक से करवाया जाता था गंदा काम