Sanchor: पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ ,अवैध हथियार किए जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1938842

Sanchor: पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ ,अवैध हथियार किए जब्त

Sanchor news:  राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है. सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है.

Sanchor:  पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ ,अवैध हथियार किए जब्त

Sanchor news:  राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार एक्शन में है. सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है.  तस्करों की ओर से फायरिंग के बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई है. जिसमें एक तस्कर घायल हुआ है पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्ट से भारी इनोवा कार को जब्त करके दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

 नाकाबंदी के दौरान की गई कार्रवाई
 पुलिस ने इनोवा गाड़ी से करीब 390 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. साथ ही तस्करों के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार सांचौर एसपी सागर राणा (SP Sagar Rana) के निर्देशन में रानीवाड़ा DYSP पुष्पेंद्र वर्मा के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.जानकारी के अनुसार बागोड़ा पुलिस द्वारा दामण गांव के पास नाकाबंदी की जा रही थी. 
 इस दौरान एक इनोवा कार आई जिसे रोकने का इशारा करने पर तेज गति से भागते हुए पुलिस पर फायरिंग कर जाब्ते पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग कर पीछा करते हुए दामन में ही आरोपीयों की गिरफ्तारी को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़े: बीजेपी की महिला ब्रिगेड ने सरकार पर बोला हमला, कांग्रेस की गारंटी पर कसा तंज

आरोपियों के पास अवैध हथियार 
 पुलिस ने गुड़ामालानी के मौखावा निवासी नरेश कुमार उर्फ नरपतसिंह व झंवर जिला जोधपुर निवासी अशोक कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 390 किलो अवैध डोडा पोस्ट व लोडेड अवैध पिस्टल मय चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ Ndps act, Arms act के तहत मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े:कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद कई सीटों पर बदले उम्मीदवार

Trending news