सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलने से अब किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल पाएगा.
Trending Photos
Sanchore: जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के मेड़ा जागीर गांव में किसानों की सुविधा हेतु शुभ मुहूर्त में ग्राम सेवा सहकारी समिति के नवीन भवन का सांसद देवजी एम पटेल और प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया. बता दें कि सरकार ने पिछले बजट में मेड़ा जागीर में एक नवीन भवन की घोषणा की गई थी, जिसके बाद यह भवन बनाया गया है.
यह भी पढे़ं- पुखराज पाराशर का सांचौर दौरा, ईआर प्रोजेक्ट के कार्य का किया निरीक्षण
सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलने से अब किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिल पाएगा. जिससे किसानों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वही, गांव के लोगों को ग्राम सेवा सहकारी समिति से खाद, बीज, सोसायटी, राशन वितरण की आवश्यक सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलेगा.
साथ ही उन्होंने किसानों को कहा कि आप ज्यादा से ज्यादा समिति से जुड़े और सदस्य बने. प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पुरोहित ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समिति खुलने से यहां पर अब किसानों को सभी खेती से जुड़ी सुविधा उपलब्ध होगी. ऋण, खाद, बीज आदि की अपने ही गांव में सुविधा मिलेगी.
कृषि उपक्रमों को मिलेगा बढ़ावा
सांसद ने कहा कि किसानों को सहकारी समिति से ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी और खाद्य बीज की सुविधा भी ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होगी. सहकारी समितियां देश की. उन्होंने बताया कि एक सहकारी समिति गरीब किसानों की आर्थिक गतिविधियों के लिए समर्थन और स्थायित्व प्रदान करती है. ग्राम सेवा सहकारी समिति से जरूरतमंद ग्रामीणों को ऋण मुक्त ब्याज की सुविधा मिलने से कृषि उपक्रमों को बढ़ावा देने में आर्थिक सहायता सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सांवलाराम देवासी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रमेश मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि रतनाराम तीरगर, रामजीराम उप सरपंच, अध्यक्ष मोहनलाल पुरोहित, उपाध्यक्ष जोधाराम चौधरी और व्यवस्थापक वगताराम चौधरी समेत सहकारिता समिति के सदस्य मौजूद रहें.
Reporter: Dungar Singh