राजस्थान में चल रहा बिजली संकट और ज्यादा गहरा सकता है, क्योंकि आज झालावाड़ के उंडल गांव में स्थित कालीसिंध थर्मल की पहली यूनिट से भी बिजली उत्पादन बंद हो गया.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान में चल रहा बिजली संकट और ज्यादा गहरा सकता है, क्योंकि आज झालावाड़ के उंडल गांव में स्थित कालीसिंध थर्मल की पहली यूनिट से भी बिजली उत्पादन बंद हो गया, जबकि दूसरी इकाई पहले से ही वार्षिक मेंटेनेंस के चलते कई दिनों से बंद चल रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक बार फिर बढ़ी ऑक्सीजन की मांग, कोरोना ने बढ़ाई डॉक्टर्स और प्रशासन की चिंता
ऐसे में कालीसिंध थर्मल की दोनों 600-600 मेगावाट की यूनिट बंद होने से प्रदेश में 1200 मेगावाट की बिजली की कमी हो गई है. सारे मामले में जानकारी देते हुए कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के मुख्य अभियंता के एल मीणा ने बताया कि झालावाड़ के कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में 600-600 मेगावाट की दो इकाई स्थापित है, इनमें से दूसरी इकाई को वार्षिक मेंटेनेंस के चलते कई दिनों से बंद कर रखा है.
वहीं, पहली इकाई से लगातार इस बिजली संकट में फुल लोड पर विद्युत उत्पादन किया जा रहा था, लेकिन अचानक से आज बॉयलर के कोल सेक्शन में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते पहली यूनिट भी बंद हो गई, अचानक से थर्मल की पहली यूनिट बंद होने से प्रदेश में और बिजली संकट बढ़ गया, कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई के भी बंद हो जाने के बाद आनन-फानन में थर्मल प्रशासन ने मजदूर और इंजीनियरों को लगाकर यूनिट की मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इस काम में भी करीब 3 दिन के बाद ही विद्युत उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- सतीश पूनिया ने जोधपुर हिंसा के घायलों से की मुलाकात, सीएम गहलोत पर साधा निशाना
वहीं, दूसरी यूनिट के भी दोबारा से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश में व्याप्त बिजली संकट के इस दौर में कालीसिंध थर्मल से 1200 मेगावाट की सीधी बिजली की कमी होने के चलते बिजली संकट और ज्यादा बढ़ गया है.
Report- MAHESH PARIHAR