सीएम गहलोत का झालावाड़ दौरा, जानिए मिनिट टू मिनट कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1744937

सीएम गहलोत का झालावाड़ दौरा, जानिए मिनिट टू मिनट कार्यक्रम

झालावाड़ न्यूज: सीएम अशोक गहलोत 2 दिन के लिए झालावाड़ दौरे पर रहेंगे. संभागीय आयुक्त आईजी एसपी और कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया है. यहां जानिए सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम क्या रहेगा.

सीएम गहलोत का झालावाड़ दौरा, जानिए मिनिट टू मिनट कार्यक्रम

Jhalawar: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल से यानी मंगलवार से 2 दिन झालावाड़ दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत कल दोपहर करीब 4:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा झालावाड़ के श्रीजी मेंहमी स्टेडियम पहुंचेंगे. जिसके बाद राधारमण मंदिर मैदान में आयोजित महंगाई राहत कैंप का जायजा लेंगे और वहीं पर लाभार्थियों से चर्चा भी करेंगे.

पुलिस अमला चाक-चौबंद

इस दौरान सीएम अशोक गहलोत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाना है.  ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जहां एक और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है, तो वहीं पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला भी चाक-चौबंद हो गया है.

झालावाड़ की राधारमण मंदिर मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में संभागीय आयुक्त डॉक्टर प्रतिभा सिंह, आईजी पुलिस कोटा प्रसन्न खमेसरा, एसपी रिचा तोमर तथा जिला कलेक्टर आलोक रंजन भी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए इस दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर एक विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है.

 विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे सीएम अशोक गहलोत

वहीं सीएम के आगमन के बाद कुछ देर रुकने हेतु वेटिंग हाल भी तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चोबंद रहेगी तथा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी निगरानी के बीच से गुजरना होगा. सीएम अशोक गहलोत झालावाड़ में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. जिसके बाद रात्रि विश्राम भी झालावाड़ में ही करेंगे.

अगले दिन 21 जून को प्रातः 11:00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कामखेड़ा पहुंचेंगे और वहां श्री कामखेड़ा बालाजी धाम परिसर में नवनिर्मित श्री राम मंदिर की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम गहलोत कामखेड़ा में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

उधर तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भी पूरी तरह जुटी हुई है और झालावाड़ तथा कामखेड़ा के कार्यक्रमों में विशाल जनसमूह को लाने के लिए कांग्रेस नेता पूरा जोर लगा रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत का दो दिवसीय झालावाड़ प्रवास ऐतिहासिक रहने वाला है. 

यह भी पढ़ेंः 

IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी

वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत की बताया बहन, सचिन पायलट पर भी तंज, श्रीगंगानगर में केजरीवाल का चुनावी बिगुल

Trending news