Jhalawar News: कुएं में तैरता मिला लापता बच्ची का शव, गांव में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2113925

Jhalawar News: कुएं में तैरता मिला लापता बच्ची का शव, गांव में फैली सनसनी

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में 2 दिन पहले एक नाबालिग बालिका लापता हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. वहीं, उस बच्ची का शव आज कुएं में मिला. 

Jhalawar News: कुएं में तैरता मिला लापता बच्ची का शव, गांव में फैली सनसनी

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के नारायणखेड़ा गांव के बाहर स्थित कुएं में देर शाम एक नाबालिग बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. 

भवानीमंडी थानाधिकारी मांगेलाल यादव ने बताया कि 2 दिन पहले नाबालिग बालिका के माता-पिता द्वारा बालिका के बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. गुरुवार देर शाम बालिका की चप्पल गांव के बाहर कुएं में तैरती मिली, जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. 

वहीं, ग्रामीणों की सहायता से कुएं का पानी खाली करवाकर बालिका को खोजने की तलाश शुरू की गई. इसके बाद में एनडीआरएफ टीम की सहायता से बालिका के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस द्वारा बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है. 

पढ़िए झालावाड़ की एक और खबर 
Jhalawar News: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम
 

Jhalawar News: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा आयोजित 'विकसित भारत संकल्प' अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीसी के माध्यम से 'विकसित भारत विकसित राजस्थान' कार्यक्रम के तहत विभिन्न लाभार्थीयो और आमजन से जनसंवाद किया. 

झालावाड़ के खेल संकुल परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री की जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय जैन, प्रधान भावना झाला, सभापति संजय शुक्ला तथा जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ व पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर सहित बड़ी संख्या में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे. 

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित 17,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया. 

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में आमजन को दी गई फ्लैगशिप योजनाओं के लाभों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प में राजस्थान अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने राजस्थान को दी 17 हजार करोड़ की सौगात, सभी लोग कर रहे तारीफ

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर: मंदिर प्रसादी कार्यक्रम में युवक के साथ मारपीट, 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज!

Trending news