झालावाड़: हिंदूवादी संगठनों ने गंगधार-चौमहला कस्बा रखा बंद, जिला बंद की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1752282

झालावाड़: हिंदूवादी संगठनों ने गंगधार-चौमहला कस्बा रखा बंद, जिला बंद की दी चेतावनी

झालावाड़ न्यूज: हिंदूवादी संगठनों ने गंगधार-चौमहला कस्बा बंद रखा. साथ ही जिला बंद की चेतावनी दी है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.

झालावाड़: हिंदूवादी संगठनों ने गंगधार-चौमहला कस्बा रखा बंद, जिला बंद की दी चेतावनी

Jhalawar: झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चौमहला व गंगधार कस्बा आज हिंदूवादी संगठनों के आह्वान के बाद पूरी तरह बंद रहा. इस दौरान संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों कस्बे में भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा और पूरा गंगधार थाना क्षेत्र छावनी में तब्दील नजर आया.

गत दिनों रिजल्ट लेने गई कक्षा 7 की दलित छात्रा के साथ शिक्षक अजहरुद्दीन द्वारा छेड़छाड़ के आरोप के बाद यह पूरा मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.

21 जून को शिक्षक अजहरुदीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि 17 जून को उन्हेल थाना क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में शिक्षक अजहरुद्दीन के खिलाफ उन्हेल थाने में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही हिंदू संगठनों द्वारा शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर मांग की जा रही थी. 21 जून को शिक्षक अजहरुदीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप  

उधर समुदाय विशेष ने भी एक हिंदूवादी नेता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए अगले दिन थाने का घेराव कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

इसी के विरोध में आज हिंदू संगठनों द्वारा भी चौमहला और गंगधार कस्बे को बंद रखा गया व हिंदूवादी नेता पर झूठे आरोप बताते हुए मुकदमा रद्द करने की मांग की गई. 

गौरतलब है कि गंगधार क्षेत्र कम्यूनल वॉयलेंस के लिए सेंसिटिव है. इसी को लेकर झालावाड़ जिला सहित कोटा संभाग के तीन जिलों से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता बुलवाया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा खुद घटनास्थल पर मौजूद रहे. 

इधर घटना को लेकर चौमहला अनाज मंडी में एकत्रित हुए हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों लोगों ने बाद में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और लक्ष्मण सिंह जूना खेड़ा सहित पांच अन्य लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की. 

ज्ञापन के बाद उपखंड अधिकारी द्वारा 5 लोगों को तो शांतिभंग की धाराओं मे पाबंद कर रिहा कर दिया गया, लेकिन लक्ष्मण सिंह की रिहाई नहीं होने पर संगठनों द्वारा जिला बंद रखने की चेतावनी दी गई है. बहरहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः  दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट

यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम

Trending news