Jhalrapatan: ढाई साल के मासूम पर पलटी गर्म सब्जी से भरी बाल्टी, बुरी तरह झुलसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1412590

Jhalrapatan: ढाई साल के मासूम पर पलटी गर्म सब्जी से भरी बाल्टी, बुरी तरह झुलसा

दीपावली के त्योहार पर मेहमानों को भोजन कराते समय गर्म सब्जी की बाल्टी गिरने से एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चा झुलस गया. परिजन बालक को घायल अवस्था में पिड़ावा चिकित्सालय लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया. 

Jhalrapatan: ढाई साल के मासूम पर पलटी गर्म सब्जी से भरी बाल्टी, बुरी तरह झुलसा

Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के पिड़ावा शहर में दीपावली के त्योहार पर मेहमानों को भोजन कराते समय गर्म सब्जी की बाल्टी गिरने से एक ढाई वर्षीय मासूम बच्चा झुलस गया.  गंभीर हालत में बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. 

पिड़ावा के दलेलपुरा निवासी प्रभुलाल ने बताया कि दीपावली के पर्व को लेकर उसके घर में मेहमानों को भोजन कराया जा रहा था. उसी दौरान गर्म सब्जी से भरी रखी बाल्टी को ढाई वर्षीय पुत्र हंसराज ने पकड़ कर अपनी और खींच लिया.  

यह भी पढ़ेंः लाल चुन्नी फेंककर लड़की चुनती है अपना पति, शादी के एक दिन के बाद दोनों हो जाते हैं अलग

इससे बाल्टी में रखी गर्म सब्जी बच्चे के ऊपर गिर गई, जिससे बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. परिजन बालक को घायल अवस्था में पिड़ावा चिकित्सालय लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया. 

Reporter- Mahesh Parihar

Trending news