Rajatshan News: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव का महोत्सव कार्यक्रम के मंच पर पहुंचते ही संत प्रज्ञा सागर जी महाराज ने आशीर्वचन के साथ उद्बोधन से अभिनंदन किया, तो वही सीएम मोहन यादव ने भी प्रसिद्ध जैन संत प्रज्ञा सागर जी महाराज को दंडवत कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे.
Trending Photos
Jhalawar News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे. दोपहर 1:00 बजे झालावाड़ के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचे सीएम मोहन यादव का प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत तथा जिलाध्यक्ष संजय जैन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर तथा सपा रिचा तोमर ने भी गुलदस्ता देकर सीएम मोहन यादव का अभिनंदन किया.
करीब 10 मिनट हेलीपैड पर रुकने के बाद सीएम मोहन यादव सड़क मार्ग से झालरापाटन पहुंचे और वहां आयोजित जैन संत प्रज्ञा सागर जी महाराज के 52 वें जन्म जयंती महोत्सव में शामिल हुए. मोहन यादव का महोत्सव कार्यक्रम के मंच पर पहुंचते ही संत प्रज्ञा सागर जी महाराज ने आशीर्वचन के साथ उद्बोधन से अभिनंदन किया, तो वही सीएम मोहन यादव ने भी प्रसिद्ध जैन संत प्रज्ञा सागर जी महाराज को दंडवत कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे.
महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम आयोजकों द्वारा सीएम मोहन यादव का शाल और श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध जैन संत प्रज्ञा सागर जी महाराज ने भी अपने उद्बोधन के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ उनके आत्मिक संबंधों के बारे में आमजन को बताया. जैन संत ने कहा कि सीएम मोहन यादव भी यदुवंशी है तथा भगवान नेमिनाथ जी भी यदुवंशी थे. सीएम मोहन यादव उज्जैन शहर में निवास करते हैं, जिसके नाम में भी जैन शब्द जुड़ा हुआ है.
बाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने में उद्बोधन में कहा कि मनुष्य अच्छा पहनावे और रहन-सहन के लिए अपना पूरा जीवन लगा देता है, लेकिन संत प्रज्ञा सागर जी ने तो आकाश को ही अपना पहनावा बनाया और दिगंबर बने हैं. संत प्रज्ञा सागर जी की उज्जैन में तपोभूमि आश्रम है, जहां जाकर वे आशीर्वाद लेते रहते हैं. संत प्रज्ञा सागर जी से खुद के शरीर को तपा कर कुंदन बनने की सीख लेनी चाहिए.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव झालावाड़ हेलीपैड पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव के झालावाड़ दौरे के दौरान उनके यात्रा मार्ग पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती गई की गई, और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा.