आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कांशीराम के विचारों को लेकर गांव गांव पार्टी का विस्तार किया जाएगा.
Trending Photos
Jhunjhunu: जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में बामसेफ, डीएस 4 और बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक, जन्मदाता कांशीराम साहब की 88वीं जयंती और आजाद समाज पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम के आरंभ में कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रवि मरोदिया थे. वहीं अति विशिष्ट अतिथि किसान सभा के एडवोकेट बजरंगलाल, डॉ. कमल मीणा, शकील फौजी, रामनिवास भूरिया, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्की जाजोरिया, जया कटारिया और ममता तंवर थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल ने की. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रवि ने बताया कि कांशीराम, बहुजन समाज के लिए एक अमर महापुरूष थे.
ये भी पढ़ें- बैंकिग धोखाधड़ी से बचने के जिला रसद अधिकारी ने दिए टिप्स, यहां जानें पूरी डिटेल
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चंदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही कांशीराम के विचारों को लेकर गांव गांव पार्टी का विस्तार किया जाएगा. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्की जाजोरिया ने कहा कि भीम आर्मी का गठन कांशीराम के विचारों को घर घर तक पहुंचाने के लिए हुआ है. जया कटारिया ने कहा कि बहुजन समाज को कांशीराम के बताए विचारों पर चलते हुए सता प्राप्ति की ओर बढ़ना चाहिए.
कार्यक्रम में भीम आर्मी के नवलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद पर विजयपाल मलोवा को नियुक्त किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन अरविंद सुनिया ने किया. कार्यक्रम के दौरान मुकेश माहिच, विकास मेघवाल, गुलशनकुमार, धर्मेंद्र चांवरिया, गजानंद, रणजीत बिगोदना, अजय वाहिदपुरा, सतवीर महरिया, विमल काला, जयप्रकाश गर्वा और राजेश आलड़िया मौजूद थे.
Report-Sandeep Kedia