बदाराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति पहुंची झुंझुनूं, जिला कलेक्टर से की मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1213363

बदाराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति पहुंची झुंझुनूं, जिला कलेक्टर से की मुलाकात

झुंझुनूं के नवलगढ़ में बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आठवें दिन भी धरना जारी रहा. नवलगढ़ प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर समिति का प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी से मिला.

बदाराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति पहुंची झुंझुनूं, जिला कलेक्टर से की मुलाकात

Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ में बदराना जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आठवें दिन भी धरना जारी रहा. नवलगढ़ प्रशासन की हठधर्मिता को लेकर समिति का प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी से मिला. प्रतिनिधि मंडल में प्रताप पूनियां, डॉ. सुमन कुलहरि, मनोज शर्मा, फूलचंद सैनी, मोहन चूड़ीवाल, राजेश पूनियां मौजूद रहे. जिन्होंने बदराना जोहड़ के संपूर्ण प्रकरण से कलेक्टर को अवगत करवाते हुए जोहड़ में हो रहे अवैध मिट्टी भराव, गलत रास्ते सड़क डालने को तुरंत प्रभाव से रोकने के लिए कहा. 

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा जेल से भागे तीन कैदी, रेप और अपहरण जैसे संगीन मामलों में हैं आरोपी

भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने नवलगढ़ प्रशासन को क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के दवाब में आकर भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बदराना जोहड़ को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया. जिला कलेक्टर को तुरंत प्रभाव से उचित कार्यवाही करने के लिए कहा. जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया. 

क्रमिक अनशन करते हुए गोठड़ा सरपंच अर्जुन वाल्मिकी, जगनलाल, जयरामसिंह, रामप्रसाद, प्रदीप असवाल, अनिल सैनी, जुबेर खोखर, ललित कुमावत, विशाल सोलंकी, जयप्रकाश शर्मा, केशर यादव, रामावतार मुरारका, मोहित सिंगोदिया, नारायण सैनी, माधव कुमावत, सुभिता देवी, रामगोपाल चोटिया, राजकुमार सैनी, धनेश शर्मा, ज्ञानप्रकाश महान, जीवनसिंह शेखावत, मोहन सैनी, अनिल मातवा, महेंद्र बगड़िया, मूलचंद शर्मा मौजूद रहे.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news