आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजयुमो ने निकाली शहीद सम्मान पदयात्रा, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजयुमो ने निकाली शहीद सम्मान पदयात्रा, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने, 75 किलोमीटर की पदयात्रा आरंभ की. यह पदयात्रा भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ की अगुवाई में आरंभ की. 

आजादी के अमृत महोत्सव पर भाजयुमो ने निकाली शहीद सम्मान पदयात्रा, शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

Pilani: जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने, 75 किलोमीटर की पदयात्रा आरंभ की. यह पदयात्रा भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ की अगुवाई में आरंभ की. जिसे  ओजटू, नूनियां गोठड़ा, बगड़, झुंझुनूं, गुढ़ा से होते हुए मंगलवार शाम को पोसाना स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न  किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- PFI बैन को लेकर सतीश पूनिया का बड़ा बयान, CM अशोक गहलोत को दी यह सलाह

बता दें कि, चिड़ावा के विवेकानंद चौक से इस पदयात्रा को रवाना किया  गया. इस मौके पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया तथा जिला महामंत्री राजेश दहिया समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. 

इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ ने बताया कि, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव ताथा शहीदों के सम्मान में यह पदयात्रा निकाली जा रही है.  शहीद सम्मान पदयात्रा जो चिड़ावा से शुरू हुई है. यह यात्रा नूनियां गोठड़ा, बगड़, झुंझुनूं, बड़ागांव, बालाजी, गुढ़ागौड़जी होते हुए पोसाना पहुंचेगी. इस दौरान यह यात्रा 75 गांव ढाणियों से होते हुए कुल 75 किलोमीटर का सफर तय करेगी. दो दिवसीय यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक में शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा.
Reporter: Sandeep Kedia

झुंझुनूं​ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- यहां देखिए उर्फी जावेद के अब तक के सबसे बोल्ड वीडियोज, एक में तो बंद कर लेंगे आंखें

Trending news