झुंझुनूं के सूरजगढ़ में अखिल भारतीय किसान महासभा ने एक बार फिर नहर लाओ आंदोलन की शुरूआत करने को फैसला लिया है. ऐतिहासिक किसान आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए, एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग व जिले में यमुना नहर का पानी के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत बताई.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं के सूरजगढ़ में अखिल भारतीय किसान महासभा ने एक बार फिर नहर लाओ आंदोलन की शुरूआत करने को फैसला लिया है. दरअसल झुंझुनूं के बुहाना में अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता तीन सदस्य अध्यक्षीय मंडल कामरेड रामकुमार यादव खांदवा, कप्तान लियाकत खान किढवाना व उम्मेद सिंह मान गौरीर ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने तीन काले कानूनों को रद्द करने वाले ऐतिहासिक किसान आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए, एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग व जिले में यमुना नहर का पानी के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत बताई. अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि झुंझुनूं जिले में यमुना नहर का पानी लाने की मांग को लेकर जिले में अन्य किसान संगठनों को साथ लेकर जन आंदोलन किया जाएगा.
एक दिन के नवजात को लेकर REET परीक्षा देने पहुंची मां, लोगों ने की तारीफ, बोले- हिम्मत चाहिए
REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें
जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए सत्ताधारी हमारी किसान एकता को छिन्न-भिन्न करने के लिए हमें जाति धर्म की लड़ाई में उलझाना चाहते हैं. किसानों की व्यापक एकता के बल पर भाईचारे को कायम कर किसान आंदोलन को मजबूत करें. सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, भाकपा माले के बुहाना खेतङी एरिया सचिव कामरेड हरी सिंह वेदी, सूरजगढ प्रखंड अध्यक्ष कामरेड जयपाल सिंह बसेरा, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कप्तान बलबीर सिंह सिहाग, किसान महासभा के खेतङी प्रखंड अध्यक्ष उम्मेद सिंह मान गौरीर, सुबेदार रामप्रताप यादव, दयानंद शर्मा, कामरेड हरिओम पिलानी, कप्तान मेहरचंद कुलहरि, कामरेड सुरजभान ठोठी, रामेश्वर मैनाना, हवलदार रोतास काजला, कामरेड प्रेम सिंह नेहरा, मंगताराम, रामचंद्र नेहरा, कामरेड वासुदेव शर्मा, खुशवीर खटाना, कामरेड अमर सिंह चाहर, सज्जन सिंह, मोहित ढिल्लन आदि ने संबोधित किया.
सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर जिले भर में प्रधानमंत्री के नाम जिले में यमुना नहर की मांग को लेकर, एक लाख किसानों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला कलेक्टर को सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विशाल किसान रैली के माध्यम से सौंपा जाएगा. जिले के अन्य किसान संगठनों को लेकर जिले भर में आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा. रैली से पूर्व जिले भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और ग्राम पंचायतों में नहर की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
Reporter- Sandeep Kedia
ये भी पढें- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें