सभापति ने बताया कि इस पार्क के रिनोवेशन पर नगर परिषद ने लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं शहर के सबसे पुराने गांधी पार्क का रूप रिनोवेशन के बाद निखर गया है. शहरवासियों के लिए ये 26 सितंबर को खोल दिया जाएगा. नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने बताया कि 26 सितंबर को लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री और विधायक बृजेंद्र सिंह ओला होंगे. 12.15 बजे होने वाले कार्यक्रम में वे नए पार्क और रामलीला मंच का लोकार्पण करेंगे. इस समारोह में पार्क में स्थापित की गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नई प्रतिमा का भी लोकार्पण किया जाएगा.
सभापति ने बताया कि इस पार्क के रिनोवेशन पर नगर परिषद ने लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. जब उन्होंने पदभार संभालने के साथ ही शहर के सबसे पुराने पार्क को नए सिरे से विकसित करने का संकल्प लिया था. जिसे परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के निर्देशन में पूरा कर दिया गया है. गांधी पार्क का पूरी तरह से रिनोवेशन किया गया है. पार्क में रंगीन रोशनी की लाइटों के साथ पार्क की चारदीवारी नए सिरे से बनाई गई है. फव्वारों व लाइटिंग नए तरीके से तैयार कर दी गई है. इसके अलावा पार्क में राष्ट्रपिता की नई प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है.
वहीं बड़ी संख्या में कीमती पौधे भी लगाए जा चुके है. इसके अलावा लॉन व वॉक वे विकसित किया गया है. जिससे घूमने वालों को इसका फायदा मिलेगा. सभापति नगमा बानो ने बताया कि गांधी पार्क में होने वाली रामलीला को लेकर भी नगर परिषद ने नए सिरे से इसे तैयार कराया है. इसमें रामलीला के मंच और रिहर्सल रूम को हैरिटेज स्वरूप में विकसित किया गया है. इसके अलावा यहां के खंभों पर नक्काशी के साथ पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. वहीं रामलीला देखने आने वाले दर्शकों के लिए बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा विकसित की गई है. सभापति ने पार्क का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
Reporter-Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती
जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं
अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला