Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के समीप सुल्ताना कस्बे में आज सुबह हुई जोरदार बरसात से ना केवल जनजीवन प्रभावित हुआ बल्कि काफी नुकसान भी हो गया. सुबह करीब डेढ़ घंटे हुई मुसलाधार बरसात से जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है. वहीं बस स्टैंड पर जल भराव होने से दुकानों में पानी भर गया.
Trending Photos
Jhunjhunu News: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा के समीप सुल्ताना कस्बे में आज सुबह हुई जोरदार बरसात से ना केवल जनजीवन प्रभावित हुआ बल्कि काफी नुकसान भी हो गया. बरसात की वजह से बस स्टैंड की दुकानों में पानी भर गया. सुबह करीब डेढ़ घंटे हुई मुसलाधार बरसात से जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है.
सुलताना कस्बे में आज सुबह बरसात लोगों के लिए राहत की बजाय आफत बनकर आई. बरसात की वजह से कस्बे में जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई. वहीं बस स्टैंड पर जल भराव होने से दुकानों में पानी भर गया. बस स्टैंड के दुकानदारों ने बताया कि कस्बे में मुख्य नालों की सफाई नहीं होने से जलभराव हो गया.
जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. बरसात के बाद दुकानदारों ने ग्राम पंचायत से पानी निकासी की मांग की है. सुलताना कस्बे में मुख्य बस स्टैंड, एसबीआई बैंक इलाका, टेकड़ा मोड़, चिड़ावा रोड इलाके में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने झुंझुनूं जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बरसात की चेतावनी जारी की है.
झुंझुनूं के पिलानी तहसील के नजदीकी डूलानिया गांव के जीएसएस में जलभराव होने से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तेज बरसात के बाद पावर हाउस जलमग्न हो गया. कंट्रोल रूम में भी एक फुट तक पानी तक पानी भर गया. जिसके कारण जीएसएस से संचालित गांवों की बिजली कटौती हुई है.
जीएसएस में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि जीएसएस की दीवार टूटी होने से बरसात का पानी जीएसएस में भर गया. जीएसएस में करीब दो फुट पानी भरने से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीएसएस में जलभराव होने से कार्मिकों को विद्युत हादसे का डर भी सता रहा है.