कड़ाके की ठंड में रोंगटे खड़े करने वाली तपस्या हुई पूरी, जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1529339

कड़ाके की ठंड में रोंगटे खड़े करने वाली तपस्या हुई पूरी, जान कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Mandawa News: रोंगटे खड़े कर देने वाली तपस्या के समापन पर शस्त्रगिरी महाराज को 108 ठंडे पानी के मटकों से सुबह चार बजे स्नान करवाया गया...

ठंड में तपस्या हुई पूरी

Mandawa News: अब आपको रोंगटे खड़े कर देने वाली तपस्या के बारे में बताते हैं. एक-दो डिग्री चल रहे तापमान के बीच मटकों में रखे ठंडे पानी से स्नान करके तपस्या करना. यह खबर झुंझुनूं के मलसीसर से है, जहां पर स्थित बाबा वचनगिरी महाराज की बगीची में शस्त्रगिरी महाराज की अनूठी तपस्या का समापन अल सुबह कड़ाके की ठंड के बीच सुबह चार बजे हुआ. 

साथ ही 41 दिनों तक चली इस तपस्या के समापन पर शस्त्रगिरी महाराज को 108 ठंडे पानी के मटकों से सुबह चार बजे स्नान करवाया गया. इससे पहले भी हर दिन महाराज ने ठंडे पानी के मटकों से ही स्नान किया. देश की खुशहाली, समृद्धि और जन कल्याण की कामना के साथ की गई इस तपस्या के समापन पर बगीची को रोशनी और गुब्बारों से सजाया गया था. वहीं भजन संध्या में श्रद्धालु रातभर ​गोते लगाते रहें. 

यही नहीं इस मौके पर हुए भंडारे में हजारों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं समापन पर हवन भी हुआ. आपको बता दें कि पिछले 37 मंगलवार से इसी तपोस्थली कुटिया पर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ चल रहा है और बाबा प्रेमगिरी जी महाराज के मठ के महंत मठाधीश वर आनंद गिरि जी महाराज के शिष्य शास्त्रगिरी जी ने 41 दिन की जलधारा तपस्या कड़ाके की ठंड में पूर्ण की.

Reporter: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news