Jhunjhunu: न्याय मित्र केके गुप्ता ने किया नरहड़ का दौरा,साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की मुहिम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795660

Jhunjhunu: न्याय मित्र केके गुप्ता ने किया नरहड़ का दौरा,साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की मुहिम

झुंझुनूं न्यूज: न्याय मित्र केके गुप्ता ने नरहड़ का दौराकिया. इस दौरान उन्होंने कचरा निस्तारण, शौचालय निर्माण व अतिक्रमण हटवाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नरहड़ पूरे देश के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है.

Jhunjhunu: न्याय मित्र केके गुप्ता ने किया नरहड़ का दौरा,साफ-सुथरा और सुंदर बनाने की मुहिम

Jhunjhunu: झुंझुनूं की स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत के न्यायमित्र केके गुप्ता ने चिड़ावा के समीप नरहड़ दरगाह का निरीक्षण किया. उन्होंने दरगाह सौंदर्यीकरण के लिए कचरा निस्तारण का यार्ड बनवाने, सामुदायिक शौचालय निर्माण, अतिक्रमण हटवाने पर विशेष जोर दिया. 

इसके लिए गुप्ता ने ग्राम पंचायत, दरगाह इंतजामिया कमेटी और हिस्सेदारों-खादिमों से भी सहयोग करने की बात कही. गुप्ता ने नरहड़ को सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल व आस्था का बड़ा स्थान बताते हुए कहा कि दरगाह परिसर स्वच्छ-सुंदर होने के साथ अतिक्रमण से मुक्त होगा. दूर-दराज से यहां आने वाले जायरीन अच्छी छवि लेकर जाएंगे. 

तिक्रमण हटाने के भी निर्देशं

जिससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी. न्यायमित्र ने नरहड़ दौरे में साथ रहे अधिकारियों को दरगाह क्षेत्र के पास संचालित खाद्य सामग्री की दुकानों से समय-समय पर सेंपल लेने व सात दिवस में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए. 

इससे पहले दरगाह पहुंचने पर न्यायमित्र गुप्ता की दरगाह इंतजामिया कमेटी के सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान मालीगांव, करीम पीरजी, मैनेजर चादर सिराज अली पठान, सरपंच चढ़ाकर जयसिंह गढ़वाल सहित अन्य लोगों ने अगवानी की.

 खुशहाली की मांगी दुआ

उन्होंने सूफी संत खुशहाली की हजरत शकरबार शाह की मजार पर दुआ मांगी. नरहड़ दरगाह का निरीक्षण करने के बाद न्यायमित्र केके गुप्ता ने उपखंड कार्यालय चिड़ावा में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने दरगाह सौन्दर्यकरण के लिए मिले तीन करोड़ 90 लाख रुपए के बजट में बचे रुपयों से जायरिनों की सुविधार्थ सामुदायिक शौचालय बनवाने की बात कही.

वहीं पार्किंग की समस्या समाधान के उपाय भी तलाशने के निर्देश दिए. गुप्ता ने नरहड़ दरगाह में अतिक्रमण और स्वच्छता को समस्या मान हुए समाधान के प्रयासों में गति लाने के निर्देश भी दिए. 

बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेंद्रसिंह राठौड़, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, नायब तहसीलदार संजय खेदड़, बीडीओ रणसिंह पायल, डिस्कॉम एईएन कृष्ण कुमार डिंगरवाल, नगरपालिका ईओ हिमांशु अग्रवाल, डॉ. अभिलाषा, एईएन जलदाय रजत शर्मा, आशीष लाखलाण पीडब्ल्यूडी, नरहड़ दरगाह सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान, करीम पीरजी, पशुपालन विभाग के डॉ. रामेश्वरसिंह, सरपंच जयसिंह गढ़वाल, ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बारिश के कारण राजस्थान समेत देशभर में फैल रहा आई फ्लू, आंखों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

Trending news