सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण के दिए गए सुझाव को लेकर अब एससी—एसटी समाज ही आमने—सामने हो गया है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण के दिए गए सुझाव को लेकर अब एससी—एसटी समाज ही आमने—सामने हो गया है. एक तरफ जहां एक वर्ग के लोग इसे गलत बताते हुए इसका विरोध कर रहे है, जिन्होंने पिछले दिनों भारत बंद भी किया था, तो वहीं आज एससी एसटी समेत अन्य वर्गों से जुड़ी 50 से अधिक जातियों के प्रतिनिधि सड़कों पर उतरे. झुंझुनूं में वर्गीकरण समर्थन रैली निकाली गई.
जिसमें शामिल समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे वंचित वर्ग को ध्यान में रखते हुए आरक्षण में वर्गीकरण की बात कही है, जो सभी के हक और अधिकार की बात है. जिसे सरकारों द्वारा तुरंत लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे लागू करवाने के लिए हम लगातार प्रदर्शन करेंगे. आज पहले चरण में तहसील स्तर से जिला स्तर तक राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए है.
आगे दिल्ली तक भी लड़ाई लड़नी पड़ी तो लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 50 के करीब जातियां ऐसी है. जो आज तक छुआछूत की शिकार हुई है. जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. उन्हें आज तक आरक्षण का फायदा नहीं मिला है. इसलिए राजस्थान में इसे तुरंत लागू किया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग वर्गीकरण का विरोध कर रहे है. उन्हें अपना नुकसान होता दिख रहा है. लेकिन असल में आरक्षण के नाम पर 50 से अधिक जातियों को ठगा गया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!