Nawalgarh: सरकारी कॉलेज के पास भरता है गंदा पानी, एसएफआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1532299

Nawalgarh: सरकारी कॉलेज के पास भरता है गंदा पानी, एसएफआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एसएफआई के छात्रों ने नगरपालिका में  पानी की निकासी की मांग का लेकर प्रदर्शन किया.ईओ अनिल चौधरी की समझाइश पर छात्र माने. ईओ ने कहा कि वह जल्द ही समस्या का समाधान करवाएंगे.

 

Nawalgarh: सरकारी कॉलेज के पास भरता है गंदा पानी, एसएफआई कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ के राजकीय कॉलेज के पास भरने वाले गंदे पानी की निकासी की मांग का लेकर एसएफआई के छात्रों ने नगरपालिका में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. छात्र नेताओं ने कहा कि पिछले दो सालों से छात्र इस समस्या को लेकर परेशान है. लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने आज तक इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया. छात्रों ने कहा कि ज्ञापन देकर छात्र अब थक चुके है. 

नगरपालिका प्रशासन ने आज तक सिर्फ आश्वासन दिया है. इसके बाद पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व ईओ अनिल कुमार ने छात्रों से वार्ता भी की. छात्रों ने कहा कि हमे समस्या का स्थाई समाधान चाहिए. छात्रों ने पानी की निकासी कर वहां पर मिट्टी भराव कराने की मांग की. ईओ अनिल कुमार ने कहा कि पानी की निकासी कर दी जाएगी, काम आज से ही शुरू हो जाएगा व उक्त स्थान पर गंदा पानी नहीं छोड़ा जाएगा.

कॉलेज रास्ते की सफाई प्रतिदिन करवाई जाएगी. यहां पर गंदे पानी की निकासी करवाकर पार्क डवलप करवाया जाएगा. इन बातों का लिखित आश्वासन भी ईओ को छात्रों को देना पड़ा, लिखित आश्वासन के बाद ही छात्रों ने धरना समाप्त किया. इस मौके पर पुष्पेंद्र कड़वासरा, जुबेर खोकर, आशिष पचार, संजय दूत, रामनिवास गुर्जर, कर्मवीर गुर्जर, विकास, रहीस, अभिषेक, सुरेंद्र, राधिका शर्मा, मोनिका, कोमल सैनी, मोनिका दूत, पायल, अमित, सरोज, सोनू, टीना, कनक, शोयब, पंकज सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे. उधर, छात्रसंघ अध्यक्ष मधुशुदन शर्मा ने भी इस मांग को लेकर ईओ को ज्ञापन दिया और समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है.

यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral

यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...

ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर 

Trending news