झुंझुनूं में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कल, कार्यकताओं को दी जिम्मेदारियां
Advertisement

झुंझुनूं में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कल, कार्यकताओं को दी जिम्मेदारियां

Jhunjhunu News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 26 मार्च को होने वाले पथ संचलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. झुंझुनूं शहर में होने वाले वीर धरा शक्ति संगम पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर संघ कार्यकताओं ने रेखांकन किया.

 

झुंझुनूं में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कल, कार्यकताओं को दी जिम्मेदारियां

Jhunjhunu: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 26 मार्च को होने वाले पथ संचलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. झुंझुनूं शहर में होने वाले वीर धरा शक्ति संगम पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर संघ कार्यकताओं ने रेखांकन किया. केशव आदर्श विद्या मंदिर मैदान को भी समतल करने का काम किया गया है. शहर के सभी सर्किल, चौराहों की सजावट कराई जा रही है. 

इसके साथ ही विभिन्न सर्किलों के लिए सामाजिक संगठनों को जिम्मेदारी दी गई है. सभी मार्गों की सजावट के लिए पांच-पांच कार्यकर्ताओं की पांच टीमें कार्य कर रही है. महिलाओं के अनेक समूहों का गठन किया है. जो पथ संचलन मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा करेगी. प्रचार प्रमुख सुभाष ने बताया कि पथ संचलन में भाग लेने के लिए पकपड़ा बाजार व नेहरू बाजार क्षेत्र में श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, सुमित क्यामसरिया, अंजली जालान तथा सोनपाल के नेतृत्व में हर घर व दुकान से एक कार्यकर्ता के संचलन में भाग लेने हेतु गणवेश पूर्ण करवाई जा रही है. 

इसी तरह रवि बस्ती में योगेंद्र कुंडलवाल व गौरव कुमावत, सैनिक बस्ती में राजेंद्र मारिगसर, रीको क्षेत्र में जयराज जांगिड़ व बंटी सैन, इंदिरा नगर में क्षेत्र में सौरभ केडिया, शार्दुल हॉस्टल में लाकेंद्र सिंह, किसान कॉलोनी व पीरूसिंह कॉलोनी में मनोज कुंडलवाल, न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में अंकित बलौदा व अभिषेक कुमावत, मान नगर में विजेंद्र कुमार, मणि विहार में राकेश सैनी, चंचनलाथ बस्ती, मित्तल कॉलोनी व मोतीसिंह की ढाणी में पंकज जांगिड़, विपुल छक्कड़, वेदप्रकाश, परशुराम बस्ती में रमेश सैनी व अशोक प्रजापति, गणेशपुरी बस्ती व इंडाली रोड पर अजय सैनी व पंकज कुमावत, मणि विहार क्षेत्र में व मंड्रेला रोड पर राकेश सैनी, तुलस्यान कॉलोनी व छीपियां और दादी धाम बस्ती में श्यामसुंदर यादव व मनोज शर्मा स्वयंसेवकों के गणवेश पूर्ति करवा रहे है.

ये भी पढ़ें...

IPL-2023: ये हैं आईपीएल-2023 के क्रिकेटर्स की खूबसूरत बीवियां

सीकर की महिला ने मालदीव में फंसे पति की वापसी के लिए PM मोदी से की ये अपील

Trending news