Khetri: 400 साल पुराना कोतवाली दरवाजा,गणेश प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर महाआरती का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1381801

Khetri: 400 साल पुराना कोतवाली दरवाजा,गणेश प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर महाआरती का आयोजन

राजपूताना के राजाओं के द्वारा दरवाजे का निर्माण तो करवाया ही गया था. साथ ही दरवाजे के दोनों तरफ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी. 

Khetri: 400 साल पुराना कोतवाली दरवाजा,गणेश प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर महाआरती का आयोजन

Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे की ऐतिहासिक 400 वर्ष पुरानी कोतवाली दरवाजे के दोनों तरफ लगी गणेश प्रतिमा का विधिवत पूजन व शृंगार किया गया व सिंदूर चढ़ाया गया. खेतड़ी कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि यह कोतवाली दरवाजा खेतड़ी ठिकाने के समय का बना हुआ है.

राजपूताना के राजाओं के द्वारा दरवाजे का निर्माण तो करवाया ही गया था. साथ ही दरवाजे के दोनों तरफ गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी. विजयदशमी के दिन खेतड़ी नरेश गणेश प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर प्रसाद वितरित करते थे. उसी परंपरा को आज भी यहां के लोग निभा रहे हैं.

दरवाजे पर लगी दोनों गणेश प्रतिमा का श्रृंगार किया गया व महा आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान बुधराम गुप्ता, मीनाराम सोनी, रामचंद्र दाधीच, श्यामसुंदर दाधीच, नरेश चौधरी, रमाकांत वर्मा, राधेश्याम कांकरिया, नितेश गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

Reporter- Sandeep Kedia

खबरें और भी हैं...

Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी

Jaipur: बीजेपी ने ली प्रदेश सरकार पर चुटकी, प्रवक्ता बोले अंगद के पैर सी हो गयी स्थिति

यहां पैरों से कुचला जाता है रावण, शरीर पर उग जाते हैं ज्वारे, होता है मलयुद्ध

मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले

Trending news