झुंझुनूं में रिश्तों का कत्ल: कॉल रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा, पत्नी के बाद बेटे की हत्या करके एक करोड़ रुपए लेने के जुगाड़ में था पिता!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1598143

झुंझुनूं में रिश्तों का कत्ल: कॉल रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा, पत्नी के बाद बेटे की हत्या करके एक करोड़ रुपए लेने के जुगाड़ में था पिता!

Jhunjhunu News: झुंझुनूं शहर के अणगासर रोड पर स्थित सूरज कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल ये खुलासा तब हुआ जब रिटायर्ड फौजी का कॉल डिटेल्स पुलिस व मीडिया के हात लगी. आपको बता दें कि रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नि की बेरहमी से हत्या करने के बाद अपने बेटे को भी मारना चाहता था. ताकि बीमा कंपनी से एक करोड़ रुपए ले सके.

झुंझुनूं  में रिश्तों का कत्ल: कॉल रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा, पत्नी के बाद बेटे की हत्या करके एक करोड़ रुपए लेने के जुगाड़ में था पिता!

Jhunjhunu News: झुंझुनूं शहर के अणगासर रोड पर स्थित सूरज कॉलोनी में एक रिटायर्ड फौजी द्वारा लाठियों से पीटकर पत्नी की हत्या करने के मामले में आखिरकर परिजनों ने शव ले लिया है. साथ ही एक कॉल रिकॉर्डिंग भी मीडिया व पुलिस को सौंपी है.जिसमें कथित रिटायर्ड फौजी अपने बेटे को मारकर इंश्योरेंस कंपनी से एक करोड़ लेने की बात बोल रहा है. आपको बता दें कि सूरज कॉलोनी में रहने वाले घरड़ाना खुर्द निवासी विजेंद्र ने अपनी पत्नी सरोज की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी.

 इस मामले में मृतक सरोज की बेटी रिया ने अपने पिता समेत अन्य रिश्तेदारों पर आरोप लगाया कि रिश्तेदारों ने ही षड़यंत्र कर उसके पिता को हत्या के लिए उकसाया है.

रिया ने आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक शव ना लेने की बात कही थी. जिसके बाद पुलिस ने काफी समझाइश की. इसके बाद परिजन शव लेने को राजी हुए. बेटी रिया ने बताया कि बात-बात पर उसके पिता विजेंद्र मां के साथ मारपीट करते थे. 

लेकिन अब तो उन्होंने मार ही डाला. बहन ने एक रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई है. जिसमें कथित विजेंद्र अपनी पत्नी को धमकी दे रहा है कि वह अपने बेटे को मारेगा तो उसके एक करोड़ रुपए मिलेंगे. जिससे वह शंहशाह बन जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इधर,पुलिस आरोपी विजेंद्र की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. लेकिन विजेंद्र नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan board: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, 13 अप्रैल से शुरू होंगे एक्जाम,यहां देखें पूरा अपडेट

 

Trending news