बदले मौसम के साथ बढ़ने लगे मरीज, ओपीडी का आंकड़ा पहुंचा 22 सौ पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1255800

बदले मौसम के साथ बढ़ने लगे मरीज, ओपीडी का आंकड़ा पहुंचा 22 सौ पार

झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े अस्पताल में बदलते मौसम के साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही मौसम में जल्दी-जल्दी हो रहे बदलावों के कारण से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. 

बढ़ने लगे मरीज

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सबसे बड़े अस्पताल में बदलते मौसम के साथ मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. मानसून की बारिश शुरू होने के साथ ही मौसम में जल्दी-जल्दी हो रहे बदलावों के कारण से मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं. इसके चलते बीडीके अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या 2200 के पार पहुंच गई है. 

अस्पतालों में आ रहे मरीजों में से अधिकांश को तेज बुखार, सिरदर्द और डायरिया की परेशानी है. इसके साथ ही त्वचा रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. बीडीके अस्पताल के आरएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में बीते 5 दिनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. 

मानसून के दौर में अचानक उमस बढ़ने और फिर बारिश के कारण तापमान में गिरावट हो जाने से सेहत प्रभावित हो रही है. इससे बुखार और जुकाम के साथ सरदर्द और डायरिया की परेशानी बढ़ रही है. बारिश के साथ ही मच्छरों के प्रभावी होने से मौसमी वायरल भी सक्रिय हो गया है. अस्पताल में मौसमी बीमारियों के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पताल के ओपीडी में अतिरिक्त डॉक्टर लगाए गए है. जांच को लेकर भी अतिरिक्त काउंटर लगाया गया है. 

वहीं अलग-अलग तरीकों से बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए है कि वे ना केवल बीमार लोगों को दवा का सुझाव दें बल्कि मरीज के साथ आने वाले परिजनों को भी बदलते मौसम में बीमारियों से बचने के लिए भी आवश्यक जानकारियां देकर जागरूकता का काम भी करें.

Reporter: Sandeep Kedia

यह भी पढ़ें - 

'हेल्दी लीवर कैंपेन' का हुआ शुभारंभ, कैंपेन के तहत होगे जागरूकता कार्यक्रम

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news