शहीद कालूराम जाखड़ की शहादत को किया नमन, लोगों ने दी कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245265

शहीद कालूराम जाखड़ की शहादत को किया नमन, लोगों ने दी कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि

भोपालगढ पंचायत समिति क्षेत्र के खेड़ी चारणां गांव में सोमवार को कारगिल शहीद कालूराम जाखड़ का 23वां शहादत दिवस देशभक्ति के भावों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया.इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने कारगिल शहीद जाखड़ की प्रतिमा एवं उनके स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

शहीद कालूराम जाखड़ की शहादत को किया नमन, लोगों ने दी कारगिल शहीद को श्रद्धांजलि

जोधपुर: भोपालगढ पंचायत समिति क्षेत्र के खेड़ी चारणां गांव में सोमवार को कारगिल शहीद कालूराम जाखड़ का 23वां शहादत दिवस देशभक्ति के भावों के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया.इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने कारगिल शहीद जाखड़ की प्रतिमा एवं उनके स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और जयकारे लगाकर शहीद की शहादत को पूरी श्रद्धा एवं देशभक्ति के भावों के साथ नमन किया.

युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सोमानी ने बताया कि क्षेत्र के खेड़ी चारणां गांव निवासी भारतीय सेना के जांबाज सिपाही कालूराम जाखड़ कारगिल युद्ध के दौरान आज ही के दिन 4 जुलाई को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. शहीद जाखड़ के 23वें शहादत दिवस के अवसर पर सोमवार को बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीणों एवं शहीद कालूराम जाखड़ राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए. साथ ही शहीद की प्रतिमा एवं उनके स्मारक पर माल्यार्पण करते हुए गुलाल-अबीर लगाकर ''कारगिल शहीद कालूराम जाखड़ अमर रहे'' और ''भारत माता'' के गगनभेदी जयकारे भी लगाए.

इस दौरान उपस्थित लोगों एवं विद्यार्थियों को शहीद के भाई शिक्षक भागीरथ जाखड़ एवं युवा कार्यकर्ता सुनील सोमानी ने शहीद जाखड़ की पूरी जीवनी बताते हुए उनसे देश सेवा की प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया.इस दौरान शहीद की माता केलीदेवी, वीरांगना पत्नी संतोष देवी, भाई भागीरथ जाखड़, देवाराम पूनिया, हरचंदराम पूनिया, खींयाराम खोजा, सुनील सोमाणी, पूर्व सरपंच पूसाराम मेघवाल, लालाराम, देवीलाल, ओमाराम, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हनुमानराम, भीकाराम, मानाराम, आसुराम, भींयाराम, मुल्तानराम व दलीप जाखड़ समेत बड़ी संख्या में खेड़ी चारणां व आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों के अलावा शहीद कालूराम जाखड़ राउमावि खेड़ी चारणा के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बालक-बालिकाएं भी मौजूद थीं.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news