Trending Photos
जोधपुर: सूरसागर के काली बेरी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है. बाड़े में नहाते समय डूबने से 4 लड़कों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, खान में पानी भरा हुआ था. उसी में काली बेरी क्षेत्र के गांव के कुछ लड़के नहाने गए थे. खान गहरा और पानी ज्यादा होने से एक बच्चा डूब गया. उसे बचाने के लिए एक के बाद एक बच्चे उसमें गए. इस तरह चार बच्चे एक साथ डूब गए. मंगलवार सुबह एक बच्चे का शव पानी मे तैरता देख परिजनों ने थाने में सूचना दी. जिस पर थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा मौके पर पहुंचे और अन्य डूबे 3 बच्चों के शव को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शवों का पोस्टमाटॉम कराकर उसे सौंप दिया.
दरअसल, सूरसागर थाना क्षेत्र के कालीबेरी इलाके में पाक विस्थापितों की बस्ती बसी हुई है और इन दिनों बस्ती में शादियों की सीजन होने के कारण से लोग शादी में व्यस्त थे. इस दौरान सोमवार की दोपहर को 4 बच्चे खानियों में इकठ्ठे पानी में नहाने चले गए, जहां चारों बच्चे नहाने के दौरान डूब गए. सुबह एक बच्चे का शव पानी पर तैरता देखकर परिजनों को पता चला. जानकारी के मुताबिक शादी ब्याह के सीजन होने के चलते परिजनों ने सोचा कि बच्चे कहीं आसपास के घरों में ही होंगे, लेकिन सुबह जब घटना का पता चला तो परिवार वालों के होश उड़ गए.चारों बच्चों के नाम पूनम चन्द, युवराज गोपाल दोनों पाक विस्थापित हैं और काली बेरी पाक विस्थापित कॉलोनी में रहते थे.
वहीं क्षेत्र में चार बच्चों के एक साथ डूबने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया ''हादसा दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरी गहरी संवेदनाएं बच्चों के माता-पिता एवं परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें"
वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने काली बेरी खनन क्षेत्र में जलभराव में नहाते समय डूबने से 4 बच्चों की मृत्यु पर शोक जताया है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. राज्यपाल ने कहा कि उनके माता- पिता तथा परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.