ADG, BSF पश्चिमी कमान ने क्रीक क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1111036

ADG, BSF पश्चिमी कमान ने क्रीक क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

पी वी रामा शास्त्री, आईपीएस, एडीजी, बीएसएफ पश्चिमी कमान ने बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर का दौरा किया. 

सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की

Chohtan: पी वी रामा शास्त्री, आईपीएस, एडीजी, बीएसएफ पश्चिमी कमान ने बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर का दौरा किया. BSF ADG फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ गुजरात पहुंचे और उन्हें जी एस मलिक, आईपीएस, आईजी, बीएसएफ गुजरात द्वारा फ्रंटियर गुजरात के आपरेशनल और प्रशासनिक पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई, उसके बाद वह भुज, क्रीक क्षेत्र के लिए रवाना हुए है, साथ ही उन्होंने आईजी बीएसएफ गुजरात और डीआईजी बीएसएफ भुज के साथ क्रीक क्षेत्र, विशेष रूप से हरामी नाला का व्यापक दौरा किया है. उन्होंने किसी भी चुनौती से निपटने के लिए आपरेशनल डोमिनेशन और आपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की है.

यह भी पढ़ें - Chohtan: बीएसएफ की बॉर्डर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में तालसर ने खिताब किया अपने नाम

इस दौरान एडीजी ने गुजरात फ्रंटियर के अधीन आने वाली बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक बॉर्डर की सुरक्षा और बीएसएफ द्वारा की जा रही निगरानी, कैमल पेट्रोलिंग, फुट पेट्रोलिंग और सुरक्षा सहित ऑपरेशन गतिविधियों का आईजी जीएस मलिक से फीड़बैक लिया है. एडीजी बीएसएफ को फील्ड कमांडरों द्वारा बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के संचालन, लॉजिस्टिक्स और प्रशिक्षण मामलों के बारे में जानकारी दी गई है. साथ ही उन्होंने बहुमूल्य सुझाव दिए और जिस तरह से बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा कर रहा है उस पर संतोष व्यक्त किया है.

Report: Bhupesh Acharya

Trending news