Rajasthan News: अनीता हत्याकांड मामले में पुलिस को सफलता मिली है और उन्होंने अब गुलामुद्दीन को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. जोधपुर पुलिस अब उसे जोधपुर ले आई है. इस पूरे हत्याकांड में गुलामुद्दीन तो पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है, लेकिन सवाल अभी भी जस के तस है.
Trending Photos
Rajasthan News: अनीता हत्याकांड मामले में 30 पुलिसकर्मियों की टीम ने महाराष्ट्र में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुलामुद्दीन को हिरासत में लिया. उस समय वह मुंबई से भागने की फिराक में था. मुंबई से वह आगे नेपाल जाने की प्लानिंग कर रहा था. गुलामुद्दीन हत्या के बाद जोधपुर से भगाने के बाद गुजरात के अहमदाबाद गया. इसके बाद वह महाराष्ट्र के मुंबई पहुँचा. मुंबई में 7 दिन की फरारी के दौरान गुलामुद्दीन मुंबई के हाजी अली, काठियावाड़ और चौपाटी वाले क्षेत्र में रहा. पुलिस ने गुलामुद्दीन को ढूंढने के लिए 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
पुलिस के अनुसार, गुलामुद्दीन शातिर किस्म का अपराधी है. पुलिस से कैसे बचा जाए, उसे पूरी तरह से जानकारी थी. फरारी के दौरान उसने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया. इसलिए टीम को गुलामुद्दीन को ढूंढने में समय लगा. इसके लिए पुलिस ने 400 से 500 फोन के सीडी आर निकले कई सीसीटीवी फुटेज चेक किया ग्राउंड लेवल की कोर पुलिसिंग करते हुए सभी संभावित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किया. सैकड़ों लोगों से पूछताछ की कल जब गुलामुद्दीन मुंबई सेंट्रल से ट्रेन पकड़ने की फिराक में था. तब पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
अनीता हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी तो पकड़ा गया, लेकिन इस हत्या से जुड़े कई सवाल अनसुलझे ही है. डीसीपी राजर्षि ने बताया कि इस पूरी हत्या को लेकर अब गुलामुद्दीन से पूछताछ की जाएगी. इसके बाद ही हत्या कब कैसे और क्यों की गई इसके सवाल मिल पाएंगे. अनीता चौधरी की हत्या 27 अक्टूबर से गायब है, लेकिन अनीता की लाश 30 अक्टूबर को जोधपुर के गंगाना क्षेत्र में गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट गहरे में खड्डे में मिली अनीता की हत्या को कब अंजाम दिया गया. अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. जिन कपड़ों में आखिरी बार अनीता सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही है उन कपड़ों लाश नहीं मिली है. अनिता के कपड़े कब क्यों और कैसे चेंज हुए इसकी जानकारी नहीं मिली.
अनिता की ब्यूटी पार्लर में सहयोगी सुनीता सेन और पति मनमोहन के बीच का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का नाम आया. तैयब अंसारी का इस पूरी हत्या में कोई भूमिका है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाए. अनीता की हत्या कैसे की गई. इसके साथ ही हत्या कहां पर की गई. इसको लेकर भी पुष्टि नहीं है और शव को कहां पर काटा गया, किसके सहयोग से काटा गया, इसका जवाब मिलना भी बाकी है. अनीता की हत्या करने में गुलामुद्दीन का साथ किन-किन लोगों ने दिया इसकी जानकारी भी नहीं मिल पाई
प्रथम दृष्टिया पुलिस ने इसे लूट के इरादे से की गई हत्या बताया. अनीता की वाकई हत्या लूट के इरादे से की गई या कोई प्रॉपर्टी के लेनदेन से जुड़ा मामला भी हो सकता है. अनीता अपनी स्व इच्छा से गुलामुद्दीन से मिलने गई थी, तो दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई थी और बात कहां बिगड़ी की गुलामुद्दीन अनीता जिसे धर्म भाई मानती थी की हत्या कर दी. अनीता का मोबाइल पर अभी तक नहीं मिल पाया है. अनीता का मोबाइल कहां है? इसकी जानकारी गुलामुद्दीन से पूछताछ में ही सामने आएगी. पुलिस ने इन सभी सवालों को लेकर अनुसंधान का विषय बताया है.
रिपोर्टर- राकेश भारद्वाज
ये भी पढ़ें- खींवसर सीट पर किसका पलड़ा भारी? दांव पर लगी बेनीवाल की प्रतिष्ठा, समझें समीकरण
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!