Rajasthan Politics: खींवसर विधानसभा उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है, तो वहीं भाजपा ने लगातार दूसरी बार रेवंतराम डांगा पर दांव खेला है. वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सवाई सिंह चौधरी की पत्नी डॉ रतन चौधरी को टिकट दिया है.
Trending Photos
Khinvsar Assembly By Elections 2024: राजस्थान में सात सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. वहीं राजस्थान की सबसे हॉट सीट खींवसर मानी जा रही है. क्योंकि इस बार हनुमान बेनीवाल की साख बचाने का सवाल है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने खींवसर सीट पर लगातार दूसरी बार रेवंतराम डांगा को टिकट दिया है. रेवंतराम डांगा विधानसभा उपचुनाव 2023 से पहले ही हनुमान बेनीवाल की रालोपा पार्टी छोड़कर डॉ ज्योति मिर्धा के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं, तीसरी ओर हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सवाई सिंह चौधरी की पत्नी को टिकट दिया है, तो अब खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भाजपा में दिखा था तगड़ा मुकाबला
पिछले विधानसभा चुनाव 2023 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल ने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 2059 मतों से हराया था. 2023 विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने लगभग 79492 मत हासिल किए थे और वहीं भाजपा ने लगभग 77433 मत हासिल किए थे. और कांग्रेस ने यहां लगभग 27762 मत हासिल किए. निर्दलीय प्रत्याशी दुर्ग सिंह चौहान ने 15872 मत हासिल किए थे.
किसका पलड़ा भारी, कौन मारेगा खींवसर में बाजी
खींवसर विधानसभा उपचुनाव में मानों ऐसे की राजस्थान की सरकार ने खींवसर में डेरा ही डाल रखा हो और राजस्थान की भाजपा सरकार को हर हाल में खींवसर की सीट पर जीत हासिल करना चाहती. भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के नामांकन सभा के लिए यहां मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री , विधायक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े पदाधिकारी नामांकन सभा में पहुंचे. उधर कांग्रेस से प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी के समर्थन में कांग्रेस के बड़े नेता तो नहीं पहुंचे, लेकिन आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. वहीं, पिछले कई दिनों ने कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और लगातार गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं. वहीं, तीसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी कनिका बेनीवाल के समर्थन में भी लगातार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, खींवसर पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल, मेड़ता पूर्व विधायक इंदिरा बावरी व कई पूर्व प्रधान व पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव गांव जनसंपर्क कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार की बात करें तो इस बार भारतीय जनता पार्टी ने खींवसर सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है, क्योकि नामांकन सभा के बाद से ही लगातार कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, यूडीएच मंत्री झाबरमल्ल खर्रा, राज्य मंत्री मंजू बाघमार, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर , भाजपा विधानसभा उपचुनाव के स्टार प्रचारक रिछपाल सिंह मिर्धा के साथ ही हर जाती के वर्तमान मंत्री व पूर्व मंत्री भी खींवसर में अपने अपने समाजों से मिलकर भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील करने के लिए पहुंचे हुए हैं.
कांग्रेस के प्रत्याशी की बात करें तो कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी के समर्थन में लगातार मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा, जायल पूर्व विधायक मंजू मेघवाल,जायल पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड, सादुलशहर पूर्व विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़, डीडवाना पूर्व विधायक चेतन डूडी, झोटवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी सहित तमाम कांग्रेस नेता यहां प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बात करें तो यहां खींवसर सीट पर लगातार अपना वर्चस्व कायम किए हुए. लेकिन इस बार कड़ी टक्कर है. क्योंकि इस बार यहां से हनुमान बेनीवाल नहीं बल्कि उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं. लगातार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल खुद दिन रात खींवसर क्षेत्र में जनसभाएं कर रहे हैं और हर हाल में इस खींवसर सीट को बचा कर अपने खाते में ही रखना चाहते हैं. क्योंकि राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की केवल एक ही खींवसर सीट बची हुई थी, तो इसी बेवजह से इस सीट को बचाना भी हनुमान बेनीवाल के लिए एक खासी चुनौती है.
खींवसर विधानसभा उपचुनाव में महिलाओं का किस ओर रूझान
खींवसर विधानसभा उपचुनाव की बात करें, तो यहां इस बार कुल मतदाता 2 लाख 86 हजार 041 है और उनमें से महिला मतदाता 1 लाख 36 हजार 787 है. खींवसर विधानसभा सीट पर इतिहास में पहली बार दो महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल तो दूसरी कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रतन चौधरी जो पूर्व डीआईजी सवाई सिंह चौधरी की पत्नी हैं. ऐसे में महिला वोटर्स की बात करें तो जनसंपर्क के दौरान महिलाओं का अधिक रूझान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल की और दिखाई दे रहा है. कनिका बेनीवाल खुद खींवसर क्षेत्र में घर घर जाकर अपने समर्थन में वोट की अपील कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंडी की दस्तक, माउंट आबू में 12 डिग्री पहुंचा पारा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!